Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजmaamla legal hai netflix announce season 2 anjum batra says shoot november december release 2025

Maamla Legal Hai Season 2: वीडी त्यागी बनकर लौटेंगे रवि किशन, जानें कब शुरू होगा शूट

नेटफ्लिक्स ने कुछ दिन पहले 'मामला लीगल है' के सीजन 2 का ऐलान किया था। हालांकि, नेटफ्लिक्स ने यह नहीं बताया था कि कब इस सीजन का शूट शुरू होगा और कब यह रिलीज होगा। अब, एक इंटरव्यू में सीरीज के एक एक्टर ने इस बारे में खुलासा किया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 21 April 2024 08:07 AM
share Share
Follow Us on

पिछले महीने नेटफ्लिक्स पर 'मामला लीगल है' शो रिलीज हुआ था। शो में रवि किशन, नैला ग्रेवाल, निधि बिष्ट, अनंत जोशी और अंजुम बत्रा नजर आए थे। इस शो को दर्शकों द्वारा बहुत ज्यादा प्यार मिला था और आज भी यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा है। दर्शकों को शो के दूसरे सीजन का इंतजार था और कुछ हफ्ते पहले, नेटफ्लिक्स ने इस शो के दूसरे सीजन की घोषणा की थी।

नेटफ्लिक्स ने ट्वीट कर सीजन 2 की घोषणा की थी। नेटफ्लिक्स ने ट्वीट कर लिखा था- "हंसता हुआ लॉयर सबसे बेस्ट दिखता है-इसलिए पटपड़गंज के क्यूटीज़ लौट रहे हैं!! मामला लीगल है लौट रहा है दूसरे सीजन के साथ।"

कब शुरू होगा शूट?

फिल्मीबीट के मुताबिक, एक्टर अंजुम बत्रा ने बताया कि सीजन 2 के शूट की शुरुआत नवंबर-दिसंबर के बीच शुरू होगा। वहीं, अगर रिलीज की बात करें तो इसका सीजन 2 साल 2025 में रिलीज हो सकता है।

एक्टर अंजुम बत्रा इन दिनों चमकीला में अपने किरदार के लिए तारीफें बटोर रहे हैं। चमकीला में अंजुम बत्रा ने टिक्की का किरदार निभाया है। फिल्म में चमकीला के करीबी रहे टिक्की की भूमिका को भी काफी पसंद किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें