Kota Factory सीजन 3 का बेसब्री से इंतजार, कब कहां देख सकेंगे सीरीज?
कोटा फैक्ट्री सीजन 3 का पहला लुक नेटफ्लिक्स ने पिछले महीने जारी किया था। कोटा फैक्ट्री के रिलीज होने का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। कोटा फैक्ट्री का पहला सीजन साल 2019 में लॉन्च हुआ था, दूसरा 2021 में और तीसरा सीजन 2024 में लॉन्च हो सकता है।
द वायरल फीवर का शो कोटा फैक्ट्री जब आया था, तब शायद ही किसी को पता था इसके और सीजन भी आएंगे। इस सीरीज को लोगों से काफी प्यार मिला और इसका दूसरा सीजन भी बनाया गया। कोटा फैक्ट्री कहानी है वैभव की जो इटारसी से कोटा जेईई की तैयारी के लिए जाता है। इसके बाद पूरी कहानी उसके और उसके दोस्तों के सामने आ रही चुनौतियों पर आधारित है।
साल 2021 में लॉन्च हुआ था दूसरा सीजन
कोटा फैक्ट्री का पहला सीजन 2019 में टीवीएफप्ले और यूट्यूब पर रिलीज हुआ था। इसके बाद इसकी लोकप्रियता को देखते हुए नेटफ्लिक्स ने कोटा फैक्ट्री सीजन 2 के राइट्स खरीद लिए थे। कोटा फैक्ट्री सीजन 2 साल 2021 में रिलीज हुआ था। पिछले महीने फैंस को खुशखबरी देते हुए नेटफिलिक्स ने कोटा फैक्ट्री सीजन 3 का पहला लुक जारी किया था।
नेटफ्लिक्स इंडिया ने जारी किया सीजन 3 का पहला लुक
नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सीजन 3 की झलक दिखाते हुए एक वीडियो जारी किया जिसमें सीजन 3 के आने की खुशखबरी दी गई। नेटफ्लिक्स इंडिया ने कैप्शन में लिखा था, "शार्पन योर पेंसिल, और सारे फॉर्मूले याद करलो- जीतू भइया और उनके स्टूडेंट्स अपने सबसे बड़े चैलेंज के लिए तैयार हो रहे हैं।"
कब रिलीज होगा कोटा फैक्ट्री 3?
फिल्मीबीट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोटा फैक्ट्री सीजन 3 आईपीएल खत्म होने के बाद रिलीज हो सकता है। हालांकि, नेटफ्लिक्स ने अभी कोई आधिकारिक डेट अनाउंस नहीं की है। अगर रिपोर्ट की मानें तो कोटा फैक्ट्री इस साल के सेकेंड हाफ में रिलीज हो सकता है।
कोटा फैक्ट्री की कास्ट
कोटा फैक्ट्री में जितेंद्र कुमार, मयूर मोरे, अहसास चन्ना, रंजन राज, आलम खान, उर्वी सिंह और रेवती पिल्लई जैसे कलाकार शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।