Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजjohnny lever daughter jamie made fun of heeramandi alamzeb aka sharmin segal watch video

हीरामंडी की आलमजेब शर्मिन का जॉनी लीवर की बेटी जेमी ने उड़ाया मजाक, कहा ‘एक बार चाय पीजिए दीवाना बना दीजिए'

हीरामंडी की आलमजेब की एक्टिंग को ट्रोल करने वालों में जॉनी लीवर की बेटी जेमी भी पीछे नहीं रहीं हैं। उन्होंने एक नए डायलॉग के साथ वीडियो शेयर किया है जिसे देखने के बाद हंसी नहीं रोक पाएंगे आप।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 May 2024 03:26 PM
share Share
Follow Us on

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी ऑडियंस को पसंद आ रही है। मल्लिकाजान के किरदार में मनीषा कोइराला हो या वहीदा बनीं संजीदा शेख, इन एक्टर्स ने अपनी परफॉरमेंस से सभी को खुश कर दिया। लेकिन इसी सीरीज में आलमजेब का किरदार निभा रहीं शर्मिन सहगल अपनी एक्सप्रेशनलेस एक्टिंग के लिए ट्रोल हो रही हैं। इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस को नफ़रत और गुस्से से भरे कमेंट्स मिल रहे हैं जिसके बाद उन्होंने कमेंट ऑप्शन ही बंद कर दिया। उन पर फनी वीडियोज बन रहे हैं। जॉनी लीवर की बेटी जेमी ने भी शर्मिन की एक्टिंग का मज़ाक़ उड़ाने में कसर नहीं छोड़ी।

जेमी लीवर ने उड़ाया मजाक

जेमी लीवर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी फनी वीडियोज से अपने फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं। अब उन्होंने शर्मिन की एक्टिंग का मज़ाक उड़ाते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो उनके किरदार आलमजेब की नक़ल करती दिख रही हैं। इस वीडियो में जेमी अपना ही बनाया डायलॉग शर्मिन के अंदाज में कहती हैं, ‘एक बार चाय पीजिए दीवाना बना दीजिए, एक बार सूंघ लीजिए परवाना बना दीजिए।’ देखिए ये वीडियो-

मामा से मिला सपोर्ट

मामा संजय लीला भंसाली की ग्रैंड सीरीज ने शर्मिन को शायद सबसे अच्छी कहानी और ज़्यादा स्क्रीन स्पेस दिया गया। मनीषा कोइराला जैसे एक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला। लेकिन शर्मिन अपनी परफॉरमेंस से ऑडियंस को खुश करने में फेल हो गई। सोशल मीडिया पर शर्मिन को उनकी एक्टिंग और बिना किसी एक्सप्रेशन के डायलॉग बोलने के लिए ट्रोल किया गया। दूसरी तरफ डायरेक्टर संजय लीला भंसाली पर भांजी को ज़्यादा स्क्रीन देने और निपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें