Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़वेब सीरीजIIFA Digital Awards 2025 full winners list kriti sanon, panchayat, jeetu bhaiya win

IIFA Digital Awards 2025: पंचायत के चचा, कृति सेनन, जीतू भैया समेत इन एक्टर्स ने जीते अवार्ड्स

  • IIFA डिजिटल अवार्ड्स का एलान हो चुका है। बीती रात राजस्थान के जयपुर में हुए ग्रैंड फंक्शन में OTT पर धूम मचाने वाले एक्टर्स, फिल्म, सीरीज ने अवार्ड्स जीते। वेब सीरीज पंचायत सीजन 3 ने सबसे ज्यादा अवार्ड अपने नाम किए। ये है विनर्स की पूरी लिस्ट।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 March 2025 09:45 AM
share Share
Follow Us on
IIFA Digital Awards 2025: पंचायत के चचा, कृति सेनन, जीतू भैया समेत इन एक्टर्स ने जीते अवार्ड्स

IIFA के ग्रैंड इवेंट की शुरुआत शनिवार रात जयपुर में हो चुकी है। बीती रात OTT केटेगरी में फिल्म, सीरीज, एक्टर्स को उनकी शानदार परफॉरमेंस के लिए अवार्ड दिया गया। ऑडियंस को इम्प्रेस करने वाली पॉपुलर सीरीज पंचायत ने सबसे ज्यादा अवार्ड अपने नाम किए। इसके अलावा अमर सिंह चमकीला, बंदिश बैंडिट, एक्टर केटेगरी में कृति सेनन, जीतू भैया समेत एक्टर्स ने अवार्ड अपने नाम किए। ये है विनर्स की पूरी लिस्ट।

फिल्म केटेगरी

बेस्ट फिल्म: अमर सिंह चमकीला

लीड रोल में एक्टिंग, फीमेल (फिल्म): कृति सेनन, दो पत्ती

लीड रोल में एक्टिंग, मेल (फिल्म): विक्रांत मैसी, सेक्टर 36

बेस्ट डायरेक्टर (फिल्म): इम्तियाज अली, अमर सिंह चमकीला

सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग, फीमेल (फिल्म): अनुप्रिया गोयनका, बर्लिन

सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग, मेल (फिल्म): दीपक डोबरियाल, सेक्टर 36

बेस्ट कहानी मूल (फिल्म): कनिका ढिल्लों, दो पत्ती

सीरीज केटेगरी:

बेस्ट सीरीज: पंचायत सीजन 3

लीड रोल में एक्टिंग, फीमेल (सीरीज): श्रेया चौधरी, बंदिश बैंडिट्स सीजन 2

लीड रोल में एक्टिंग, मेल (सीरीज): जितेंद्र कुमार, पंचायत सीजन 3

डायरेक्टर (सीरीज): दीपक कुमार मिश्रा, पंचायत सीजन 3

सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग, फीमेल (सीरीज): संजीदा शेख, हीरामंडी: द डायमंड बाजार

सपोर्टिंग रोल में परफॉरमेंस, मेल (सीरीज): फैजल मलिक, पंचायत सीजन 3

बेस्ट रियलिटी या बेस्ट नॉन-स्क्रिप्टेड सीरीज: फैबुलस लाइव्स vs बॉलीवुड वाइव्स

बेस्ट डॉक्यूसीरीज/डॉक्यू फिल्म: यो यो हनी सिंह: फेमस

बेस्ट टाइटल ट्रैक: अनुराग सैकिया, मिसमैच्ड सीजन 3 से इश्क है

बेस्ट कहानी ओरिजिनल (सीरीज): कोटा फैक्ट्री सीजन 3

अब आज रात IIFA अवार्ड्स की रात बेहद खास होने वाली है। अवार्ड्स नाइट में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र की फिल्म शोले के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाया जाएगा। इसके अलावा करीना कपूर अपने दादा जी राज कपूर के लिए उनके गानों पर परफॉर्म करती दिखेंगी। शाहिद कपूर अपने हिट गानों पर थिरकेंगे। कार्तिक आर्यन शो को होस्ट करते दिखेंगे। माधुरी दीक्षित, शाहरुख खान समेत दिग्गज एक्टर्स नजर आने वाले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें