Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजIf Sanjay Leela Bhansali Raised His Voice On Me I Would Have Started Crying

अगर भंसाली आवाज उठाते तो मैं रो देती...हीरामंडी में संजय के साथ काम करने पर आभा ने बताया अपना एक्सपीरियंस

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज में कई एक्ट्रेसेस ने काम किया है जिसमें से एक हैं आभा रंता।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 May 2024 03:43 PM
share Share
Follow Us on

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज में आभा रंता ने भले ही साइड रोल किया है, लेकिन उनकी छोटी परफॉर्मेंस ने ही सबका दिल जीत लिया है। आभा ने ना सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि एक्टिंग से सबकी वाहवाही लूट ली है। अब आभा ने संजय के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है और बताया कि कभी भी फिल्ममेकर ने उनके सामने आवाज नहीं उठाई है। हालांकि एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्हें अपने आस-पास इरीटेशन फील हो रही थी जब वह किसी सीन में सही परफॉर्म नहीं कर पा रही थीं।

पहले दिन का एक्सपीरियंस

फिल्मीबीट से बात करते हुए आभा ने कहा, 'तो पहले दिन मैं नर्वस थी बहुत ज्यादा। ये उस सीन की बात है जहां इमाद को मुझसे लेकर चले गए थे। शुरू में आप नर्वस होते हो और आप उससे बचने की कोशिश करते हो। इसी में 6 टेक्स लग गए और मैं बहुत नर्वस थी, मुझे अपने आस-पास थोड़ी इरीटेशन महसूस हो रही थी। सभी टेंशन में थे कि यह सीन क्यों नहीं हो पा रहा। मैं वैनिटी में गई और सोचा ओह नो मैं गलत कर रही हूं, सब खराब हो जाएगा।'

भंसाली ने आवाज नहीं उठाई

आभा ने बताया कि इसके बाद दूसरे शॉट के लिए सेट अप लगाया गया और भंसाली ने उन्हें वॉइस मॉड्यूलेशन टिप्स दिए। उन्होंने कहा, 'उन्होंने मुझे इतना स्पेस दिया एक एक्टर के नाते। इसके बाद मुझे लगा कि हमारे बीच कुछ अंडरस्टैंडिंग है और मुझे परफॉर्म करने दिया। उन्होंने मेरे ऊपर आवाज नहीं उठाई जिससे मैं काफी खुश हूं क्योंकि मैं उस तरह की इंसान हूं जो अगर किसी ने कभी मेरे ऊपर आवाज भी उठाई तो मैं रोने लग जाती हूं।'

उन्होंने आगे कहा, 'क्रिएटिवली मैं समझ गई वह मुझसे क्या चाहते हैं। इसके बाद मैंने उन्हें वो दिया भी। वह मुझसे कहते बेटा अब आप ये करो और अब ये, इसे ऐसा करो। मुझे महसूस हुआ कि ये परफेक्ट टोन है और मैं इसी टोन में उनसे बात करना चाहती थी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें