विवाद के बीच IC 814 के असली पायलट देवी शरण ने बताई मेकर्स की दो गलतियां
- नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘आईसी 814 द कंधार हाईजैक’ विवादों में घिरी हुई है। इसी बीच, प्लेन उड़ाने वाले असली पायलट देवी शरण ने मेकर्स की दो गलतियां बता दी हैं।
‘आईसी 814 द कंधार हाईजैक’ रिलीज के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है। दरअसल, लोग कह रहे हैं कि ‘आईसी 814 द कंधार हाईजैक’ के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने असल घटना पर बनी वेब सीरीज में आतंकवादियों की मुस्लिम पहचान हिंदू नामों से छिपाने की कोशिश की है। वे उनकी आलोचना कर रहे हैं और इस सीरीज पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच, कैप्टन देवी शरण, जिसका किरदार विजय वर्मा ने निभाया है, उन्होंने मेकर्स की दो गलतियां बता दी हैं।
पहली गलती
देवी शरण ने द टेलीग्राफ को दिए इंटरव्यू में बताया कि मेकर्स ने सीरीज में आतंकवादियों के नाम के अलावा दो और घटनाओं को बदला है। उन्होंने कहा, “सीरीज में दिखाया गया है कि विदेश मंत्री हमें सलामी देते हैं, लेकिन असल में उन्होंने हमें सलामी नहीं दी थी। उन्होंने बस इशारे से हमारे प्रयासों की सराहना की थी।”
दूसरी गलती
देवी ने आगे कहा, “इसके अलावा, मैंने खुद पाइपलाइन की लाइन को ठीक नहीं किया था। उन्होंने (तालिबान अधिकारियों ने) एक कर्मचारी को भेजा था। मैं उस कर्मचारी को अपने साथ विमान के होल्ड में लेकर गया था क्योंकि उसे नहीं पता था कि लाइनें कहां हैं, लेकिन सीरीज में दिखाया गया कि मैंने खुद वो पाइपलाइन ठीक की थी।”
सीरीज के रिलीज होने के बाद आए थे कॉल्स
हाईजैक फ्लाइट में बैठे चार से पांच यात्री 5 साल पहले तक देवी शरण के संपर्क में थे। उन्होंने बताया कि सीरीज के आने के बाद जब फ्लाइट में उनका नाम अनाउंस हुआ तब कुछ पैसेंजर्स ने उन्हें पहचान लिया। वहीं जान पहचान के लोग उन्हें कॉल करके बधाई दे रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।