Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजHeeramandi Ustadji Indresh Malik Reveals Sanjay Leela Bhansali Gave Him 500 Rs After Nath Scene With Sonakshi Sinha

हीरामंडी में सोनाक्षी संग नाथ उतराई सीन के बाद भंसाली ने दिए थे कितने रुपये? 'उस्तादजी' इंद्रेश बोले- 'मैं 5 मिनट तक...'

  • Heeramandi: हीरामंडी में 'उस्तादजी' की भूमिका निभाने वाले इंद्रेश मलिक ने अपने रोल से सभी के दिलों में एक खास जगह बनाई है। ऐसे में अब इंद्रश मलिक ने इस सीन को लेकर फिर से एक नया खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सोनाक्षी संग नथ सीन के बाद संजय लीला भंसाली ने उन्हें बतौर टोकन मनी कितना पैसा दिया था।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 May 2024 10:55 AM
share Share

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी इस वक्त काफी सुर्खियों में बनीं हुई है। इस फिल्म में इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिर चाहे वो मनीषा कोइराला हो या फिर शेखर सुमन सभी मंझे कलाकारों की जमकर तारीफ हो रही है। इस फिल्म के कई सीन्स खासतौर पर इंटीमेट सीन्स चर्चा में बने हुए हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा अगर किसी सीन की हो रही है तो वो है 'उस्तादजी' यानी इंद्रेश मलिक और सोनाक्षी सिन्हा के नथ उतराई सीन की। ऐसे में अब इंद्रश मलिक ने इस सीन को लेकर फिर से एक नया खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सोनाक्षी संग नथ सीन के बाद संजय लीला भंसाली ने उन्हें बतौर टोकन मनी कितना पैसा दिया था।

सीन खत्म होने के बाद भी 5 मिनट तक रोता रहा

हीरामंडी में 'उस्तादजी' की भूमिका निभाने वाले इंद्रेश मलिक ने अपने रोल से सभी के दिलों में एक खास जगह बनाई है। इंद्रेश मलिक ने हाल ही में Zoom को दिए इंटरव्यू में हीरामंडी को लेकर काफी सारी बातें की। इस दौरान उन्होंने फिल्म के कई सीन्स को लेकर भी चर्चा की। इसी दौरान इंद्रश से हीरामंडी में सोनक्षी सिन्हा के साथ नथ उतराई सीन को लेकर भी सवाल किया गया। इस पर उन्होंने कहा, 'संजय सर ने मुझे पहले उस सीन के बारे में अच्छे से समझाया कि उसे कैसे करना है। इस सीन में मुझे रोना था। इसके बाद जब मैंने उस सीन को किया तो मेरे पास डायलॉग्स नहीं हैं। मेरे आंखों में आंसू थे। वो सीन करने के बाद जब मैं वहां से निकला तो मेरे आंखों से आंसू नहीं रुके। मैं सीन खत्म करेन के बाद भी 5 मिनट तक रोता ही रहा एक बच्चे की तरह।'

नथ सीन के बाद भंसाली ने इंद्रेश को दिया था इनता पैसा

इंद्रेश ने आगे कहा, 'इसके बाद संजय जी मेरे पास आए और कहा, 'देखो, रोता जा रहा है, इतना अच्छा तो किया' इसके बाद उन्होंने मुझे गले लगाया और मेरा हैसला बढ़ाने के लिए मुझे 500 रुपये टोकन मनी के तौर पर दी। मैं उस दिन अपने कैरेक्टर के बारे में सोचते-सोचते कहीं और ही चला गया था, जिसकी वजह से मैं 5 मिनट तक रोता रहा। सच कहूं तो रो भी लेना चाहिए, हम सभी इंसान ही हैं। रोना भी एक तरह की एक्सरसाइज है। एक अपने पन का अहसास होता है।'

हीरामंडी स्टारकास्ट

आपको बता दें कि हीरामंडी में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा, फरीदा जलाल, फरदीन खान, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन, अंजू महेंद्रू, जयति भाटिया और कई अन्य कलाकार अहम भूमिका में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें