Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजHeeramandi Taha Shah Badussha refused to cry annoyed director in Sanjay Leela Bhansali Series says Admi Rote Thode hai

Heeramandi: ताहा शाह ने एक सीन में डायरेक्टर को किया था तंग, रोने से कर दिया था मना, कहा- आदमी थोड़े रोते हैं...

Heeramandi Tajdar: हीरामंडी के एक सीन में ताहा शाह ने डायरेक्टर को तंग कर दिया था। उन्होंने एक सीन में रोने से मना कर दिया था। बाद में डायरेक्टर के बहुत कहने पर इस तरह हुए थी राजी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 June 2024 12:48 PM
share Share
Follow Us on

Sanjay Leela Bhansali Heeramandi: नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार को दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है। अब इस फिल्म से जुड़े किस्से एक के बाद एक सामने आ रहे हैं। अब फिल्म की राइटर और एडिशनल डायरेक्टर स्नेहिल दीक्षित मेहरा ने बताया है कि कैसे एक सीन में उन्हें ताहा शाह बदुशा ने उन्हें तंग कर लिया था। 

जब ताहा शाह ने रोने से मना कर दिया

बॉलीवुड लाइफ के साथ खास बातचीत में स्नेहिल ने बताया कि एक सीन को लेकर उनके और ताहा शाह के विचार मैच नहीं कर रहे थे। उन्होंने बताया, "सीरीज में एक सीन था जहां ताहा शाह ने मुझे तंग किया था।" वो मुझे सुन नहीं रहे थे। सीरीज एक अहम सीन में मैं चाहती थी कि उनकी आंख में आंसू हों और वो मुझसे कह रहे थे- "आदमी थोड़े रोते हैं।" उन्होंने कहा, "मैं उनसे कह रही थी कि इस लड़के को रोना पड़ेगा, तभी ऑडियंस उनके भी रोएगी प्लीज…"

फिर इस तरह हुए राजी

स्नेहिल ने बताया कि उस सीन के लिए बहुत रीटेक लेने पड़े थे। उन्होंने कहा कि ताहा बहुत स्वीट हैं, उन्होंने उसके बाद मुझसे कहा, "चल तू बहन है, तेरे लिए करता हूं।" स्नेहिल ने यह भी बताया कि वो पहली बार डायरेक्टर के रूप में काम कर रही थीं। उन्होंने कहा कि सेट पर सभी ने उन्हें कंफर्टेबल फील कराया। 

कई बार हुए रीटेक

उन्होंने कहा कि बहुत से सीन्स में बहुत बार रीटेक करना पड़ रहा था क्योंकि मैं पहली बार डायरेक्शन कर रही थी। उन्होंने कहा, "कई बार तो मैं नर्वस भी हो रही थी, सीरीज में फरीदा जलाल जैसी दिग्गज कलाकार थीं, हम उन्हें देखकर बड़े हुए हैं, तो आप इन्हें कैसे बताएं कि क्या करना है।"

हीरामंडी एक मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, शर्मिन सेगल, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख जैसी कलाकारों ने काम किया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें