Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजHeeramandi Sharmin Segal Taha Shah Song Ek Baar Dekh Lijiye Released Trolled for acting Bhansali Alamzeb and Taajdar

Heeramandi की आलमजेब और ताजदार का गाना हुआ रिलीज, ट्रोल हुईं शर्मिन, लोग बोले- थोड़ी एक्टिंग...

Heeramandi Song: शर्मिन शेगल और ताहा शाह बदुशा का गाना एक बार देख लीजिए रिलीज हो गया है। इस गाने में आलमजेब और ताजदार के बीच गजब की केमेस्ट्री देखने को मिली है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 May 2024 06:54 PM
share Share
Follow Us on

संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार लगातार चर्चा में बनी हुई है। सोशल मीडिया पर सीरीज की क्लिप्स वायरल हो रही हैं। वहीं, इस बीच संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन ने हीरामंडी का नया गाना रिलीज किया है। इस गाने में आलमजेब और ताजदार के बीच बहुत सुदंर केमेस्ट्री देखने को मिली।

रिलीज हुआ संजय भंसाली की हीरामंडी का गाना

संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन ने सीरीज का 'एक बार देख लीजिए' गाना रिलीज किया है। शर्मिन शेगल और ताहा शाह बदुशा के बीच रोमांटिक पलों से बनाया गया ये गाना लोगों को पसंद आ रहा है। हालांकि, गाना रिलीज होते ही एक बार फिर लोगों ने शर्मिन सेगल को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

भंसाली प्रोडक्शन ने शेयर किया गाने का वीडियो

संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन ने यह गाना अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। भंसाली प्रोडक्शन ने जो वीडियो शेयर किया उसमें कैप्शन लिखा- एक बार देख लीजिए, दीवाना बना दीजिए।

शर्मिन को किया जा रहा ट्रोल

भंसाली प्रोडक्शन ने जो वीडियो शेयर किया है उसपर बहुत से लोगों ने कमेंट्स किए हैं। कुछ लोगों ने गाने की बहुत तारीफ की है। वहीं, कुछ इंस्टा यूजर्स ने एक बार फिर शर्मिन को उनकी एक्टिंग के लिए ट्रोल किया है।

एक इंस्टा यूजर ने लिखा- एक बार एक्टिंग सिखा दीजिए, नेपोटिज्म हटा दीजिए। वहीं, दूसरे ने लिखा एक बार देख लेते आप, डायरेक्टर। वहीं, एक यूजर ने लिखा आलमजेब की कास्टिंग ने पूरी सीरीज खराब कर दी।

 

Comments on Video

बता दें, शर्मिन सेगल को सीरीज में भी एक्टिंग के लिए काफी ट्रोल किया गया था। लोगों को उनकी एक्टिंग पसंद नहीं आई थी। संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 01 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इसमें शर्मिन के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी और ऋचा चड्ढा नजर आईं थीं। इस सीरीज को देश में ही नहीं, दुनियाभर में प्यार दिया जा रहा है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें