Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजHeeramandi Sharmin Sanjay Leela Bhansali niece trolling Richa Chadha calls audience right

Heeramandi में एक्टिंग के लिए ट्रोल हो रहीं शर्मिन सेगल, ऋचा चड्ढा बोलीं- ऑडियंस का हक है

संजय लीला भंसाली की भांजी और हीरामंडी की एक्ट्रेस शर्मिन को उनकी एक्टिंग के लिए बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। अब इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा ने अपनी बात रखी है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 May 2024 10:30 AM
share Share
Follow Us on

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' रिलीज होने के बाद से ही चर्चा का विषय बनी हुई है। हर तरफ इस सीरीज को लेकर बात हो रही है। जहां एक तरफ लोग हीरामंडी के सेट और एक्टर्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर संजय लीला भंसाली की भांजी और सीरीज में आल्मजेब का किरदार निभाने वाली शर्मिन को उनकी एक्टिंग के लिए ट्रोल किया जा रहा है।

शर्मिन को उनकी एक्टिंग के लिए किया जा रहा ट्रोल

फैंस शर्मिन सेगल के किरदार और उनकी एक्टिंग को लेकर लगातार मजाक उड़ा रहे हैं। अब सीरीज में ही काम करने वाली और शर्मिन की को-स्टार ऋचा ने इस बारे में अपनी राय सामने रखी है। उनका कहना है कि ये ऑडियंस का हक है। पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में ऋचा ने कहा कि लोग शो को पसंद और नापसंद कर सकते हैं, वो किसी के परफॉर्मेंस को पसंद या ना पसंद कर सकते हैं, लेकिन दुख की बात ये है कि आज लोग अपनी राय देने के लिए मीम्स बनाते हैं जो काफी दुख पहुंचाने वाले होते हैं।

ऋचा बोलीं- ये ऑडियंस का अधिकार...

ऋचा ने कहा, "मैं सच में सोचती, यह दर्शकों का अधिकार है। यह दर्शकों का विशेषाधिकार है कि आप शो को पसंद करते हैं, आप शो को नापसंद करते हैं। आपको परफॉर्मेंस पसंद आती है, आपको परफॉर्मेंस नहीं पसंद आती है। लेकिन आजकल क्या होता है, सोशल मीडिया के युग में लोग ट्रोल करने लगते हैं, मीम्स बनाने लगते हैं। ऐसा करना किसी के लिए भी दुखदायी होगा। हमें किसी के लिए भी निर्दयी नहीं होना चाहिए क्योंकि यह कल आपके साथ भी हो सकता है और हर कोई एक इंसान है।"

संजय लीला भंसाली का ये वीडियो हुआ था वायरल

बता दें, एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे संजय लीला भंसाली शर्मिन को सेंटर स्टेज देने के लिए ऋचा को हल्का धक्का देते हैं। वीडियो में हीरामंडी की कास्ट संजय लीला भंसाली के साथ पोज देती नजर आ रही होती है। उस वक्त संजय लीला भंसाली अपनी भांजी शर्मिन को साइड हग करते हैं। 

वीडियो क्लिप में आगे देखा जा सकता है कि ऋचा जैसे ही वहां से जाने लगती हैं, लोग उन्हें बुलाते हैं। वो वापस आती हैं और संजय लीला भंसाली को ग्रीट कर रही होती हैं तभी संजय लीला ऋचा को किनारे करते हुए शर्मिन के लिए सेंटर स्टेज पर जगह बनाते हैं। इसके बाद ऋचा का चेहरा उतर जाता है और वो दोनों को देखती रहती हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से फैंस के बीच चर्चा थी कि शायद ऋचा और शर्मिन के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें