हीरामंडी में मनीषा कोइराला के साथ रेप सीन था जरूरी, तोड़ना था माल्लिकाजान का गुरूर; ऐसा क्यों बोले एक्टर जेसन
हीरामंडी के कई सीन सुर्खियों में हैं। दर्शक उनके बारे में बात कर रहे हैं। वहीं फिल्म के एक्टर्स भी सीरीज के हर सीन को लेकर खुलकर बात कर रहे हैं।
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी 1 मई को नेटेफ्लिक्स पर रिलीज हुई। यह सीरीज तबसे ही सुर्खियों में है। इसे क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सीरीज के कई सीन को लेकर डिस्कशन हो रहा है। अब जेसन शाह जिन्होंने हीरामंडी में ब्रिटिश ऑफिसर कार्टराइट का किरदार निभाया है उन्होंने मल्लिकाजान के साथ रेप सीन के बारे में बात की और बताया कि क्यों यह सीन बहुत जरूरी था।
जरूरी था रेप सीन
इंडिया टुडे से बात करते हुए जेसन ने उस सीन के बारे में डिस्कस किया जब मल्लिकाजान अपनी बेटी आलमजेब को जेल से छुड़ाने के लिए उससे रिक्वेस्ट करती है। तब जेसन उसका रेप करता है। इस पर एक्टर ने कहा कि वो सीन बहुत जरूरी था क्योंकि इसके बाद मल्लिका का एक टर्निंग प्वाइंट आता है। जेसन आगे बताते हैं कि वो सीन मल्लिका को बताने का था कि ब्रिटिश की ताकत ज्यादा है। वह उस सिचुएशन में काफी मुश्किल फैसले लेती है।
भारत में रेप के कई केस
जेसन ने आगे कहा, 'ऐसा कई बार होता है भारत में जो कि बहुत दुख की बात है। भारत में रेप की बहुत दिक्कत है। आशा है कि इससे लोग और प्रोत्साहित ना हों और समझें कि यह कितना बड़ा मुद्दा है। कार्टराइट ने जो किया वो कानूनी अपराध है और ऐसा किसी को नहीं करना चाहिए।'
परिवार वाले अलग फील करवाते
उन्होंने आगे खुद को लेकर बताया कि वह गुजराती परिवार में जन्मे हैं और उनकी मां अंग्रेज हैं। उन्हें उनके परिवार की तरफ से कई बार जातिवाद का सामना किया है। वो मुझे एक अंग्रेज के बच्चे की तरह देखते हैं मेरी स्किन टोन की वजह से।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।