Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजHeeramandi Jayati Bhatia reveals Sanjay Leela Bhansali Rewards actors with 500 rupees after perfect shot Phatto earned

हीरामंडी की इस एक्ट्रेस के काम से बेहद खुश थे संजय लीला भंसाली, सैलरी के अलावा सेट पर दिए थे इतने रुपये

संजय लीला भंसाली की हीरामंडी 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। अब इस सीरीज के शूट के वक्त के किस्से एक के बाद एक सामने आ रहे हैं। अब संजय लीला की इस हिरोइन ने सुनाया किस्सा।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 June 2024 06:33 AM
share Share
Follow Us on

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी लगातार चर्चा में बनी हुई है। एक के बाद एक एक्टर्स फिल्म के शूट के वक्त के किस्से बता रहे हैं। अब फिल्म में फत्तो का किरदार निभाने वाली जयति भाटिया ने बताया है कि हीरामंडी में सेट पर संजय लीला भंसाली क्या करते थे। 

कैसा था संजय लीला भंसाली के साथ काम करना?

जयति भाटिया ने एबीपी लाइव के साथ खास बातचीत में बताया हीरामंडी के सेट पर उन्हें संजय लीला भंसाली की वो साइड देखने को मिली जिसके बारे में बहुत कम बात की जाती है। उन्होंने बताया कि वो अपने एक्टर्स से हर सुबह बहुत गर्मजोशी से मिलते थे। उन्होंने कहा कि लोगों ने मान लिया है कि संजय लीला भंसाली बहुत जल्दी गुस्सा हो जाते हैं, लेकिन ऐसा है नहीं। 

एक्टर्स को देते हैं 500 रुपये

जयति भाटिया ने बताया, " वो अपने एक्टर्स से बहुत प्यार करते हैं। लोगों ने बस उनके बारे में इस तरह की धारणा बना ली है…लेकिन जब मैं उनसे सुबह मिलने जाती थी तो वो मुझे गले लगाते थे, मेरे गालों पर किस करते थे।" उन्होंने यह भी बताया कि जब कोई एक्टर बहुत बढ़िया शॉट देता था, तो भंसाली उसे इनाम में 500 रुपये देते थे। 

जयति को मिले कितने रुपये?

उन्होंने कहा, "जब आप एक अच्छा शॉट देते हैं, तो वो 500 रुपये देते हैं और मुझे तीन बार मिले। मुझे 1500 रुपये मिले।" उन्होंने बताया कि जब उन्हें कोई शॉट पसंद आता था तो वो ओके नहीं बोलते थे। वो या तो कहते थे जियो फत्तो या 500 रुपये दे देते थे। 

जयति भाटिया से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने संजय लीला भंसाली के दिए नोट को फ्रेम करवाया है? इसपर उन्होंने कहा कि फ्रेम तो नहीं करवाया है, लेकिन वो पैसे संभाल कर रखे हैं। 

बता दें, हीरामंडी में उस्ताद जी का किरादर निभाने वाले इंद्रेश मलिक ने भी कुछ दिन पहले ये बताया था कि सोनाक्षी की नथ उतराई वाले सीन के शूट के बाद संजय लीला भंसाली ने उन्हें 500 रुपये दिए थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें