Heeramandi के सेट पर था टेंशन का माहौल, 45 मिनट में सीन शूट पूरा करने को कहा, जेसन शाह बोले- मैं विक्टिम…
Sanjay Leela Bhansali की Heeramandi में कार्टराइट का किरदार निभाने वाले जेसन शाह ने बताया है कि सेट पर कैसा माहौल था। उन्होंने कहा कि उन्हें को स्टार्स से इंट्रोड्यूस नहीं करवाया गया।
हीरामंडी में काम करने वाले सभी कलाकारों को दर्शकों द्वारा बेहद प्यार मिल रहा है। वहीं, एक्टर्स भी लगातार इंटरव्यू में वेब सीरीज के शूट के वक्त के किस्से शेयर कर रहे हैं। अब सीरीज में कार्टराइट का किरदार निभाने वाले जेसन शाह ने बताया है कि सेट पर शूट के वक्त माहौल कैसा था। उन्होंने सेट पर टेंशनवाले माहौल के बारे में बात करते हुए कि उन्हनें अपने रोल को तैयार करने के लिए और वक्त मिलता तो उन्हें अच्छा लगता। उन्होंने कहा कि जिस दिन भी उनका शूट होता था, उनके क्लोज अप शॉट सबसे आखिर में लिए जाते थे।
बॉलीवुड नाउ के साथ खास बातचीत में जेसन शाह ने कहा कि वो तीन दिनों के लिए काम करते थे और फिर हफ्तों के लिए छुट्टी पर रहते थे। उन्होंने कहा कि इस चीज से उनकी परफॉर्मेंस को मदद नहीं मिली। साथ ही उन्होंने कहा कि विजन की क्लैरिटी ना होने की वजह से स्थिति और भी खराब हो गई थी।
जेसन बोले मैं सेटल नहीं हो पा रहा था
जेसन ने कहा कि अगर उन्हें डायरेक्टर्स के साथ ज्यादा वक्त बिताने का मौका मिलता तो उनको किरदार को समझने के प्रोसेस में मदद मिलती। उन्होंने कहा, “मैं लगातार शूट नहीं कर रहा था। मैं तीन दिन के लिए काम करता था, फिर लगभग तीन हफ्तों के लिए सेट पर नहीं होता था और फिर मैं वापस आता था। मैं सेटल नहीं हो पा रहा था।"
को-एक्टर्स ने नहीं कराया गया इंट्रोड्यूस
जेसन ने बताया कि कई बार तो ऐसा होता था कि मैं सेट पर आ जाता था और मुझे कोई आइडिया ही नहीं होता था कि मुझे क्या करना है। उन्होंने कहा कि उन लोगों को पता होता था सीन क्या है, मुझे तो ये भी नहीं पता होता था कि एक्ट्रेस कौन हैं। उन्होंन कहा कि एक टाइम पर तो ऐसा हुआ था कि एक एक्ट्रेस को मैनें एडी समझ लिया था। उसके बाद वो सीन के लिए तैयार होकर आईं, लेकिन किसी ने भी मुझे उनसे इंट्रोड्यूस नहीं करवाया। तो मुझे नहीं पता होता था सेट पर कौन है।
कम टाइम में शूट किए बड़े सीन
उन्होंने बताया कि उनके क्लोज अप शॉट्स सबसे लास्ट में शूट किए जाते थे। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि मैं यहां विक्टिम बनने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मुझे ऐसी चीजें बोली जाती थीं, "जेसन, तुम्हारे पास 45 मिनट हैं। इसलिए मैनें कुछ बड़े सीन्स बहुत कम टाइम में परफॉर्म किए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।