Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजHeeramandi Fame Sanjeeda Shaikh on being a single mother and Partners who demotivate

मर्दों की सोच पर खुलकर बोलीं संजीदा शेख, कहा- अब प्यार की तलाश नहीं करती

  • संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी में वहीदा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस संजीदा शेख ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की है और बताया है कि वो सिंगल मदर होने के कॉन्सेप्ट में बिलीव नहीं करतीं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 June 2024 08:14 PM
share Share
Follow Us on

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस संजीदा शेख एक सिंगल मदर हैं और अपनी चार साल की बेटी आर्या अली की परवरिश अकेले ही कर रही हैं। अपने हालिया इंटरव्यू में संजीदा शेख ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा कि कैसे वो कई बार मां बनने के अपने फैसले पर गिल्ट फील कर जाती हैं, लेकिन फिर उन्हें उनकी बेटी से ताकत मिलती है। सिंगल मदर होने के सवाल पर संजीदा ने कहा- सिंगल मदर क्या होती है? मैं एक मां हूं। मैं सबको कहती हूं कि मां तो मां होती है, वो सिंगल है या नहीं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। एक्ट्रेस ने इसी इंटरव्यू में अपने पति के बारे में भी बात की।

पर्सनल लाइफ पर बोलीं हीरामंडी की वहीदा

संजीदा शेख ने अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए कहा कि मेरी जिम्मेदारियां बदलेंगी नहीं। एक मां होने के नाते मुझे जो चीजें करनी हैं वो वैसे भी करनी ही हैं। संजीदा शेख ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात करते हुए कहा कि अब वो प्यार की तलाश नहीं कर रही हैं लेकिन यह समझ चुकी हैं कि जिंदगी में एक ऐसा इंसान होना बहुत खूबसूरत अहसास है जो आपको मोटिवेट करता हो। एक्ट्रेस ने कहा कि कुछ पार्टनर ऐसे होते हैं जो आपकी जिंदगी पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि बेहतर है कि ऐसे लोगों के साथ संबंध खत्म ही कर लिए जाएं।

मर्दों की सोच पर खुलकर बोलीं संजीदा शेख

संजीदा शेख ने कहा, "ऐसे मर्द और पार्टनर्स होते हैं जो आपको डिमोटिवेट करने की कोशिश करते हैं, जो आपको बताते हैं कि आप कुछ नहीं कर सकते। या फिर वो आपसे कहेंगे कि आप यह नहीं कर पाएंगे। ऐसे लोगों से दूर रहना ही बेहतर है। हर रिश्ते में ऐसे पड़ाव होते हैं जब आप खुश होते हैं, और फिर कुछ ऐसे पड़ाव भी होते हैं जब आप खुश नहीं होते। फिर आप अपनी जिंदगी के लिए फैसला लेते हैं और मैंने भी अपने लिए यही किया, क्योंकि मैंने खुद से प्यार करना शुरू किया और अपने आप को प्राथमिकता देना शुरू किया।" एक्ट्रेस ने कहा कि हर किसी के लिए जिंदगी में ऐसा करना जरूरी है।

हीरामंडी में क्या था संजीदा शेख का किरदार?

बता दें कि वेब सीरीज 'हीरामंडी' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और यह प्रोजेक्ट रिलीज के साथ ही हिट हो गया था। कई देशों में रिलीज हुई इस सीरीज को काफी प्यार मिला। आजादी की लड़ाई में तवायफों के योगदान को बताती इस सीरीज में संजीदा शेख ने वहीदा का किरदार निभाया था। एक्ट्रेस को अपने काम के लिए काफी तारीफें मिली थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें