Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजHeeramandi Co director Snehil Dixit Mehra On Vivek Agnihotri Criticism Comment Says He Should Watch It First

हीरामंडी की आलोचना करने वाले विवेक अग्निहोत्री को मिला जवाब- पहले शो देख लो तब कमेंट करो

वेब सीरीज हीरामंडी की आलोचना करने पर अब फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री को सीरीज की को डायरेक्टर का जवाब मिला है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 May 2024 08:58 AM
share Share
Follow Us on

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार को काफी पसंद किया जा रहा है। इस सीरीज को क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने इसकी आलोचना की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी कमेंट किया कि इस सीरीज में वैश्यों के जीवन का महिमामंडन किया है जबकि उनका जीवन अन्याय, दर्द से भरा रहता है। अब विवेक के कमेंट पर स्नेहिल दीक्षित जो सीरीज की एडिशनल डायरेक्टर हैं उनका रिएक्शन आया है।

क्या बोलीं स्नेहिल

न्यूज 18 से बात करते हुए स्नेहिल दिक्षित मेहरा ने कहा, 'मुझे लगता है उन्होंने सीरीज देखी नहीं है। हीरामंडी ने तवायफों को अच्छा नहीं दिखाया है। यह शो 1920 और 1940 के दौरान का है। उस टाइम पर तवायफों का बोलबाला था।' 

तवायफ थीं पावरफुल

स्नेहिल ने बताया कि जो रिसर्च की गई राइटिंग टीम, भंसाली के साथ, उससे पता चला कि उस वक्त तवायफ, महारानी की तरह होती थीं। वह बोलीं, 'हमने बहुत ज्यादा रिसर्च की थी शो बनाने से पहले। रिसर्च के दौरान हमें पता चला कि तवायफ उस समय बहुत अमीर होती थीं और वे नवाबों से ज्यादा टैक्स देती थीं। उनके पास इतना पैसा और पावर थी कि नवाब और नेता भी उनसे सलाह लेते थे। उस समय जो महिलाएं अच्छे घर की होती थीं वो पर्दा में रहती थीं और तवायफ आर्ट सीखती थीं, लिखती थीं और पढ़ती थीं। तवायफ काफी तेज महिलाएं थीं। उनकी सोसाइटी में पावरफुल पोजिशन थी।'

हमने बस ये कहानी दिखाने की कोशिश की। इसमें तवायफों को हमने बहुत अच्छा दिखाने की कोशिश नहीं की। विवेक को पहले सीरीज देखकर समझना चाहिए कि हम क्या बता रहे हैं, तब ही कमेंट करना चाहिए।

कंटेंट क्रिएटर भीं हैं स्नेहिल

बता दें कि स्नेहिल एक कंटेंट क्रिएटर भी हैं। वह सोशल मीडिया पर कई फनी वीडियोज बनाती हैं और उनका पॉपुलर किरदार है जिसका नाम है बीसी आंटी। भंसाली ने उनके फनी वीडियोज पर कैसे रिएक्ट किया इस पर उन्होंने कहा, उन्हें काफी अच्छा लगा। जब मैं जॉब के लिए इंटरव्यू दे रही थी, उन्होंने मुझे कहा कि अगर मुझे भंसाली प्रोडक्शन में काम करना है तो इसके लिए मेरा अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर होना चाहिए। मैंने बहुत प्राउडली उन्हें अपने वीडियोज दिखाए और कहा कि यह मैं करती हूं साइड में। वह बहुत हंसे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें