Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजHeeramandi alamzeb aka sharmin segal fees detail read here

हीरामंडी में आलमजेब बनने के लिए संजय लीला भंसाली ने अपनी भांजी शर्मिन को दी मोटी फीस, संजीदा शेख से कर दी बराबरी

  • हीरामंडी में शर्मिन का किरदार आलमजेब सबसे ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है। सबसे कमज़ोर परफॉरमेंस देने के बाद भी मामा संजय लीला भंसाली ने भांजी को दी मोटी फीस। जानिए-

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 May 2024 07:59 PM
share Share
Follow Us on

मामा संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में आलमजेब का किरदार निभाने वाली शर्मिन सहगल अपनी एक्टिंग के लिए ट्रोल हो रही हैं। शानदार सीरीज हीरामंडी में तवायफ बनी बाकी एक्ट्रेसेज के बीच शर्मिन कोई कमाल नहीं दिखा पाई। सोशल मीडिया पर उन्हें एक्सप्रेशनलेस एक्ट्रेस बताया गया। लेकिन क्या आप जानते हैं हीरामंडी की सबसे कमज़ोर परफॉरमेंस देने के बाद भी एक्ट्रेस को मामा संजय लीला भंसाली की तरफ से मोटी फीस दी गई थी।

 

मामा संजय ने दी भांजी को मोटी फीस

शर्मिन ने अपने फिल्मी करियर में कुछेक फिल्में ही की हैं। लेकिन इसके बाद भी उन्हें शानदार एक्ट्रेस संजीदा शेख से सिर्फ पांच लाख कम 35 लाख रुपये फीस के रूप में दिया गया। वहीं संजीदा सालों के एक्सपीरियंस के बाद भी सिर्फ 40 लाख पा सकीं। इस सीरीज में संजीदा ने वहीदा का किरदार निभाया था जिसे थोड़ा और स्क्रीन स्पेस दिया जाता तो शायद धमाका हो जाता।

स्टार कास्ट को मिले करोड़ो

शर्मिन और संजीदा के अलावा इस सीरीज के लिए सोनाक्षी सिन्हा ने 2 करोड़, मनीषा कोइराला ने 1 करोड़, ऋचा चड्ढा ने 1 करोड़ और अदिति राव हैदरी ने 1 से 1।5 से बीच की फीस वसूली है। इस सीरीज का कुल बजट 200 करोड़ बताया गया है।

 

शर्मिन का फ्लॉप करियर

शर्मिन सहगल ने साल 2019 में आई फिल्म मलाल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में मीजान जाफरी उनके हीरो थे। खास बात ये है कि भांजी के करियर को फिल्मों में बनाने के लिए खुद संजय लीला भंसाली आगे आए थे। उन्होंने ही शर्मिन की पहली फिल्म प्रोड्यूस की थी। हालांकि, इसके बाद भी एक्ट्रेस कोई खास कमल नहीं कर पाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें