Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजHeeramandi Aditi Rao Hydari Roasts Bigg Boss Winner Munawar Faruqui Netflix show Comedian says honth laal karwana chahti

हीरामंडी एक्ट्रेस अदिति राव ने बिग बॉस विनर मुनव्वर को किया रोस्ट, कॉमेडियन बोले- होंठ लाल करवाना चाहती है

हीरामंडी एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को शायराना अंदाज में रोस्ट करते हुए उन्हें पानवाला बताया तो वहीं, मुनव्वर ने भी अदिति राव हैदरी को अपने ही अंदाज में जवाब दिया।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 May 2024 10:39 PM
share Share
Follow Us on

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, शर्मिन सेगल जैसी बॉलीवुड एक्ट्रेस ने काम किया है। सीरीज को दर्शकों से प्यार मिला है और सीरीज की सभी एक्ट्रेस लगातार सीरीज को प्रमोट करने में लगी हैं। इसी सिलसिले में सीरीज में नजर आईं अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मिन सेगल, मनीषा कोइराला और संजीदा शेख ने नेटफ्लिक्स के मुशायरा रोस्ट में हिस्सा लिया।

नेटफ्लिक्स ने शेयर किया वीडियो

इस मुशायरा रोस्ट में बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी भी नजर आए। रोस्ट के दौरान अदिति राव हैदरी ने मुनव्वर फारूकी को शायराना अंदाज में रोस्ट किया तो वहीं, मुनव्वर ने भी एक्ट्रेस को मजेदार जवाब दिया। नेटफ्लिक्स इंडिया ने रोस्ट शो की एक क्लिप अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है।

अदिति राव ने किया मुनव्वर को रोस्ट

शो की क्लिप में देखा जा सकता है कि अदिति प्यार से मुनव्वर को बुलाती हैं। वो कहते हैं 'हां'। इसके बाद अदिति उन्हें 'हाय' बोलती हैं जिसके जवाब में मुनव्वर 'हाय, हाउ आर यू' पूछते हैं। मुनव्वर के प्यार से किए रिप्लाई पर अदिति कहती हैं, "अब मैं आपके साथ मीन कैसे हो सकती हूं?" इसके बाद मुनव्वर उन्हें अपना कॉन्टैक्ट नंबर देकर चिढ़ाते हैं।

 

इसके बाद अदिति अपनी शायरी पढ़ते हुए कहती हैं, " डोंगरी की शान, रियालिटी शो की पहचान, फिर भी इसे देख के मन करता है कह दूं भया जी लगा दो एक पान।" अदिति की शायरी सुन हीरामंडी की बाकी एक्ट्रेस जोर से हंसने लगती हैं। इसके बाद, मुनव्वर अदिति को रिप्लाई करते हुए कहते हैं, "पॉजिटिविटी देखो वो होंठ लाल करवाना चाहती है।" इसपर संजीदा शेख रिप्लाई करती हैं कि भैया जी बोलकर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें