Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजHeeramandi actress sharmin segal aka alamzeb talks about negative review, read

हीरामंडी में अपनी परफॉरमेंस के लिए ट्रोल हुई शर्मिन ने कहा-मुझे पॉजिटिव रिएक्शन भी मिला है

  • हीरामंडी की आलमजेब शर्मिन ने नेगेटिव फीडबैक पर कही ये बात, दूसरे सीजन में एक्ट्रेस को देखने का इंतजार।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 June 2024 06:27 AM
share Share
Follow Us on

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में आलमजेब का किरदार निभाने वाली शर्मिन सेगल ट्रोल हो रही हैं। सीरीज में उनकी परफॉरमेंस को ऑडियंस ने खास पसंद नहीं किया। सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग से बचने के लिए एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम के कमेंट सेक्शन को भी ऑफ कर दिया था। अब पहली बार एक्ट्रेस ने परफॉरमेंस पर मिल रहे नेगेटिव रिव्यूज पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि जो पॉजिटिव कमेंट्स आ रहे हैं हम उनकी बात नहीं कर रहे हैं।

शर्मिन ने नेगेटिव रिव्यू पर दिया जवाब

शर्मिन ने हाल में न्यूज 18 के शोशा को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैंने आलमजेब के किरदार के लिए अपना सब कुछ दे दिया था। हम नेगेटिव बातों पर ध्यान देते हैं, लेकिन कई पॉजिटिव चीजें भी सामने आई हैं, जिनके बारे में हम बात नहीं करते हैं। पॉजिटिव रिएक्शन के बारे में बात करना शायद उतना दिलचस्प नहीं है और हम कुछ हद तक उन पर ध्यान देते हैं। आगे एक्ट्रेस ने कहा ‘एक समय ऐसा था जब मैं बहुत सी चीज़ों (रिव्यूज) पर ध्यान नहीं दे रही थी। लेकिन फिर धीरे-धीरे, मुझे एहसास हुआ कि मैं उस बहुत सारे प्यार को भी खो रही थी जो मुझे मिल रहा था। मैंने अब उस पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। पिछले कुछ दिनों में, मैंने यह सब देखने का फैसला किया।’ शर्मिन ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा कि उन्होंने पॉजिटिव, सही तरह आलोचना और प्रतिक्रिया देखी हैं।एक्ट्रेस ने कहा ऐसा होता है जब आप एक आर्टिस्ट या एक्टर के तौर पर सामने आते हो। दोनों तरह के फीडबैक सुनना अच्छा था।

taha shah and sharmin segal

हीरामंडी 2 में होंगी आलमजेब?

बता दें, हीरामंडी में शर्मिन ने लीड आलमजेब का किरदार निभाया था। हालांकि, सीरीज देखने वालों को एक्ट्रेस अपनी परफॉरमेंस से खुश नहीं कर पाई। लेकिन अब हीरामंडी 2 का एलान हो गया है! उम्मीद जताई जा रही है अलगे पार्ट में आलमजेब अपनी ऑडियंस के लिए कुछ खास ले कर आएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें