Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजHeeramandi Actress Richa Chadha wants to change 80 percent of world governments

ऋचा चड्ढा बदलना चाहती हैं 80 फीसदी देशों की सरकार, हीरामंडी की लज्जो बोली- ये दुनिया कहीं और जा रही है

  • Richa Chadha: ऋचा चड्ढा बोलीं कि वह 80 फीसदी देशों की सरकार बदलना चाहती हैं। क्यों? पढ़िए हमारी रिपोर्ट।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 8 May 2024 05:14 PM
share Share

संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ खबरों में बनी हुई है। दरअसल एक तरफ, लोग सोशल मीडिया पर वेब सीरीज की तारीफ कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ, शो के कलाकार आए दिन मीडिया में नए-नए खुलासे कर रहे हैं। पहले मनीषा कोइराला ने सीरीज में दिखाए गए ओरल सेक्स के बारे में बात की। फिर सोनाक्षी सिन्हा फोरप्ले-सेक्स सीन पर बोलीं। वहीं अब ऋचा चड्ढा ने देश की सरकार बदलने के बारे में बात की है।

क्या बोलीं ऋचा?

ऋचा चड्ढा ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू दिया था। उस इंटरव्यू में ऋचा ने कहा था कि अगर उनके पास तीन इच्छाएं मांगने का वरदान होता तो वह अपने लोगों की भलाई के लिए सरकार बदलने की शक्ति मांगतीं। ऐसे में बॉलीवुड बबल ने इंटरव्यू के दौरान ऋचा से पूछा कि क्या आज भी वह सत्ता बदलना चाहती हैं? तो एक्ट्रेस बोलीं, “बहुत सारे देशों की सरकार बदलना चाहूंगी। मुझे लगता है कि 80% देशों की सरकार बदलना चाहूंगी। आपको नहीं लगता कि ये दुनिया कहीं और जा रही है?”

क्याें बदलना चाहती हैं सरकार?

ऋचा ने आगे कहा, “मतलब आज से 30-40 साल पहले मध्यवर्गीय वेतन पर लोग बहुत शानदार जीवन जीते थे, अपना घर खरीद लेते थे, अपनी गाड़ी पर खर्च कर लेते थे, स्कूटर ले लेते थे। उनके जीवन में थोड़ी शांति थी। खाना – जो हमें अब मिल रहा है, तब थोड़ा सा साफ था। दूध में मिलावट कम थी। हवा थोड़ी साफ थी। पानी साफ था, लेकिन अब क्या हो रहा है?”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें