Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजHeeramandi actor taha shah rejected by the director sanjay leela bhansali, after got the lead role read

Heeramandi: ताहा शाह का लुक टेस्ट देख कर सपोर्टिंग रोल के लिए कर दिया था रिजेक्ट, बाद में बना दिया लीड हीरो

  • ताहा शाह को ताजदार का रोल मिलना किसी चमत्कार से कम नहीं था। पहले साइड रोल के लिए डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने कर दिया था बाहर, बाद में बना दिया ताजदार।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 May 2024 11:03 PM
share Share
Follow Us on

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज में एक्टर्स ने अपने किरदारों में जान फूंक कर अपनी अलग पहचान बनाई है। इस लिस्ट में सीरीज के हीरो ताजदार यानी एक्टर ताहा शाह भी शामिल हैं। ताजदार की देश के लिए जंग और आलमजेब से अधूरी मोहब्बत सीरीज का अहम हिस्सा था। अब एक्टर ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें लुक टेस्ट के बाद रोल से निकाल दिया गया था।

रिजेक्ट होने के बाद मिला ताजदार

दरअसल, ताहा शाह ने हीरामंडी में सबसे छोटे से रोल के लिए लुक टेस्ट दिया था। टेस्ट पूरा होते ही डायरेक्टर संजय लीला भंसाली उनके पास आए और उन्हें रोल से निकालने की बात कही। एक्टर ने बताया कि उन्हें पहले भी कई बार प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया जाता था। इस बार भी वही हो रहा था। लेकिन बाद में जैसे चमत्कार ही हो गया। ताहा ने अपने इंटरव्यू में कहा, 'लुक टेस्ट के बाद संजय सर ने मुझसे कहा तुम ये हिस्सा नहीं कर रहे हो।' मेरा दिल ये सुनते ही टूट गया था। मुझे सेलेक्ट नहीं किया गया था। मैं पहले भी कई बार प्रोजेक्ट्स से निकाला जा चूका चुका हूं। ये सब होता रहता है मेरे साथ।'

छोटे से रोल से बने लीड

आगे ताहा ने कहा कि वो हैरान रह गए जब संजय सर ने मुझे कहा कि तुम बजराज नहीं बल्कि हीरामंडी के ताजदार हो। ताहा ने कहा जो इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहा हो। उसे संजय लीला भंसाली के प्रोजेक्ट में बड़ा रोल मिल जाए तो यकीन करना मुश्किल होता है। ताहा पहले जो रोल करने वाले थे वो एक साइड किरदार था जिसे स्क्रीन पर ज्यादा स्पेस भी नहीं दिया गया था। लेकिन इस छोटे से रोल से ताहा सीधे स्टार बन गए।

संजय लीला भंसाली ने कहा

ताहा ने ये भी बताया कि डायरेक्टर ने उनका लुक टेस्ट देखने के बाद जब उन्हें कहा था 'मैंने तुम्हारी आंखों में कुछ देखा है और मैं चाहता हूं तुम ताजदार बनो।' ताहा ने कहा मुझे तो झटका लग गया। अचानक से मुझे लीड बना रहे हैं। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था'

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें