Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजheeramandi actor Taaha Shah tells what happened when ran after karan johar car tells he offered water

करण जौहर की गाड़ी के पीछे काम मांगने के लिए भागे थे ताहा शाह, बोले- उन्होंने मुझे देखा…

  • ताहा शाह हीरामंडी से काफी पॉप्युलर हो चुके हैं, इस बीच उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है। उन्होने बताया कि वह एक बार काम मांगने के लिए करण जौहर की गाड़ी के पीछे भागे थे।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 June 2024 01:47 PM
share Share
Follow Us on

हीरामंडी एक्टर ताहा शाह संजय लीला भंसाली के वेब शो में नवाब ताजदार बने हैं। सीरीज की रिलाज के बाद से वह कई इंटरव्यूज दे चुके हैं। जिनमें उन्होंने फिल्म में काम से जुड़े अनुभव और स्ट्रगल्स पर बात की है। रीसेंटली एक पब्लिकेशन से बातचचीत में उन्होंने बताया कि वह एक बार करण जौहर की कार के पीछे भागे थे। इस पर करण का जो रिएक्शन था उसकी ताहा शाह ने तारीफ की है।

करण जौहर ने पिलवाया पानी

ताहा शाह ने द वीक से बातचीत में बताया कि वह ऑडिशन के लिए करण जौहर की कार के पीछे भागे। ताहा शाह बोले, उन्होंने मुझे देखा, कार रोकी और पानी दिया। उन्होंने अगले दिन मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया। फिर मुझे धर्मा प्रोडक्शन की मूवी गिप्पी में रोल मिला। यह फिल्म साल 2013 में आई थी। उन्होंने इसमें अर्जुन का रोल निभाया था। हालांकि यह मूवी उनके करियर के लिए कुछ खास फायदेमंद साबित नहीं हुई। इसके बाद वह बरखा, बार-बार देखो और रांची डायरीज जेसी फिल्मों में आए पर उन्हें लोकप्रियता नहीं मिल पाई।

करण कर चुके हैं तारीफ

ताहा शाह ने लव का द एंड फिल्म से साल 2011 में डेब्यू किया था। यह फिल्म यश राज फिल्म्स की सहायक कंपनी Y-Films ने प्रोड्यूस की थी। फिल्म में ताहा शाह की एक्टिंग को तो तारीफ मिली थी लेकिन फिल्म नहीं चल सकी। करण जौहर ताहा की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तारीफ कर चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा था कि ताहा का स्क्रीन प्रजेंस काफी अच्छा है, इसमें सॉफ्ट और माचिस्मो दोनों चीजें शामिल हैं। साथ ही उम्मीद जताई थी कि उनका फिल्म करियर अच्छा होगा.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें