Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजHeeramandi Actor Jason Shah Opens Up About Sexual Abuse Scene Shooting With Manisha Koirala Sanjay Leela Bhansali

‘जब मैं मल्लिकाजान की नाक की नथ उतार रहा था वो मेरे...’, 'हीरामंडी' में मनीषा कोइराला संग यौन शोषण सीन पर बोले जेसन शाह

  • हीरामंडी में जेसन ने खलनायक ब्रिटिश अधिकारी एलिस्टेयर कार्टराईट की भूमिका निभाई। हाल में जेसन ने हीरामंडी में मनीषा कोइराला यानी मल्लिका जान के साथ यौन शोषण (sexual abuse) सीन को लेकर खुलकर बात की।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 May 2024 07:56 AM
share Share
Follow Us on

Heeramandi: संजय लीला भंसाली की हीरामंडी: द डायमंड बाजार इस वक्त सुर्खियों में बनी हुई है। ये सीरीज हाल ही में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई है। हीरामंडी के साथ भंसाली ने अपना पहला ओटीटी डेब्यू किया है। इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, शर्मिन सहगल, संजीदा शेख, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा और अदिति राव हैदरी सहित कई शानदार कलाकार शामिल हैं। हीरामंडी में एक्टर जेसन शाह ने भी अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया है। हीरामंडी में जेसन ने खलनायक ब्रिटिश अधिकारी एलिस्टेयर कार्टराईट की भूमिका निभाई। हाल में जेसन ने हीरामंडी में मनीषा कोइराला यानी मल्लिका जान के साथ यौन शोषण (sexual abuse) सीन को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि बिहाइंड द सीन उन्हें किन परेशानियों का सामना करना पड़ा।

भंसाली चाहते थे कि मैं उन्हें थप्पड़ मारूं

Filmibeat OTT से बात करते हुए जेनस शाह ने बताया, 'मैं झिझक रहा था और मुझे बहुत अजीब लग रहा था। संजय सर चाहते थे कि मैं मनीषा कोइराला को बहुत रियल होकर जोर से थप्पड़ मारूं, लेकिन ऐसा करना मेरे लिए काफी मुश्किल था। मैं उन्हें थप्पड़ मारते वक्त बहुत सावधानी बरत रहा था। अपने एक्शन्स को देख रहा था।. एक सीन में तो मेरे से उनकी नाक की नथ तक उतर गई थी। मैंने भंसाली से कहा कि अगर थप्पड़ सीन में मेरा और मनीषा का कॉर्डिनेशन ठीक नहीं रहा था तो उन्हें चोट भी लग सकती है। और जाहिर है, वह एक बड़ी उम्र की महिला है, इसलिए यह मेरी जिम्मेदारी है और मुझे इसका ख्याल रखना होगा कि उन्हें चोट ना लगे। अगर उन्हें चोट लगती है तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा।

हीरामंडी को बेहद पसंद कर रहे हैं लोग

बता दें कि 'हीरामंडी' ने एक ही हफ्ते में काफी अच्छी व्यूअरशिप हासिल की है। संजय लीला भंसाली की इस वेब सीरीज को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। हालांकि, कई लोग संजय की इस सीरीज को क्रिटिसाइज भी कर रहे हैं। हीरामंडी में हर स्टार ने फिर चाहे वो छोटा हो या फिर बड़ा हर किसी ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का खूब दिल जीता है।

 

ये भी पढ़ें:'हीरामंडी' में भंसाली ने कर दी ये गड़बड़? सोनाक्षी सिन्हा ने दिया ट्रोल्स को जवा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें