Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़वेब सीरीजGuri Dhairya Ki Love Story, A New Chapter from TVFs Aspirants web series going to stream on youtube

वेब सीरीज एस्पिरेंट्स के गुरी-धैर्या की लव स्टोरी बन कर तैयार, यहां देखें TVF का नया शो

  • TVF की पॉपुलर वेब सीरीज 'एस्पिरेंट्स' में गुरी-धैर्या की इस छोटी लव स्टोरी को अब पूरे शो में दिखाया जाएगा। मेकर्स ने दोनों ने 'एस्पिरेंट्स' के नए स्पिन ऑफ का एलान कर दिया है जिसके लिए इंतजार बढ़ गया है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 Feb 2025 09:30 AM
share Share
Follow Us on
वेब सीरीज एस्पिरेंट्स के गुरी-धैर्या की लव स्टोरी बन कर तैयार, यहां देखें TVF का नया शो

TVF की पॉपुलर वेब सीरीज 'एस्पिरेंट्स' को पसंद किया गया था। पहला सीजन जबरदस्त हिट होने के बाद दूसरा सीजन भी पसंद किया गया। ये सीरीज UPSC की तैयारी कर रहे तीन दोस्तों अभिलाष, गुरी और एसके की जिंदगी पर आधारित है। ये सीरीज संघर्ष, दोस्ती और ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव को भी खूबसूरती से दिखाती है। पहले दो सीजन ने ऑडियंस के दिलों में गहरी छाप छोड़ी और अब मेकर्स ने फैंस के लिए ‘गुरी धैर्या की लव स्टोरी’ ले आए हैं।

14 फरवरी 2025 को TVF ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘एस्पिरेंट्स' की ऑडियंस के लिए ऐलान किया। उन्होंने सीरीज के नए स्पिन-ऑफ ‘गुरी धैर्या की लव स्टोरी’ का पोस्टर जारी कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। इस पोस्टर में गुरी के किरदार में शिवांकित सिंह परिहार और धैर्या उर्फ नमिता को पार्क में एक बेंच पर बैठे देखा जा सकता है। पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया, "दोस्ती से हमेशा के लिए! देखिए गुरी और धैर्या की अनकही प्रेम कहानी, कैसे वे मिले और कैसे प्यार ने अपनी राह बनाई। जल्द ही TVF के यूट्यूब चैनल पर।"

गुरी और धैर्या, 'एस्पिरेंट्स' के अहम किरदार हैं, जिन्हें ऑडियंस ने खूब पसंद किया। पहले दोनों सीजन में गुरी और धैर्या की कहानी दिखाई गई लेकिन दोनों प्यार में कैसे पड़े, ये नहीं था। कॉलेज के दिनों में धैर्या और अभिलाष रिश्ते में थे। लेकिन कैसे धैर्या और गुरी शादी के बंधन में बंधे ये इस स्पिन ऑफ में दिखाया जाएगा।

बता दें कि इससे पहले संदीप भैया (सनी हिंदुजा) पर आधारित एक स्पिन-ऑफ रिलीज किया गया था, जिसे ऑडियंस का जबरदस्त प्यार मिला। अब 'गुरी धैर्या की लव स्टोरी' भी इसी तरह फैंस के लिए एक खास सरप्राइज साबित हो सकती है। यह स्पिन-ऑफ जल्द ही TVF के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें