Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़वेब सीरीजGreat News Sourav Gaungly Fans Former Indian Cricket Team Captain Part of Netflix Crime Thriller Khakee Bengal Chapter

सौरव गांगुली करने जा रहे नेटफ्लिक्स डेब्यू, इस क्राइम थ्रिलर सीरीज के सीजन 2 में आएंगे नजर?

  • नेटफ्लिक्स पर साल 2022 में खाकी द बिहार चैप्टर रिलीज हुआ था। इस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज को लोगों ने खूब पसंद किया था। अब मेकर्स इसका दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं। दूसरे सीजन की पृष्ठभूमि बंगाल में होगी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 March 2025 12:30 PM
share Share
Follow Us on
सौरव गांगुली करने जा रहे नेटफ्लिक्स डेब्यू, इस क्राइम थ्रिलर सीरीज के सीजन 2 में आएंगे नजर?

साल 2022 में नेटफ्लिक्स पर खाकी द बिहार चैप्टर नाम की क्राइम थ्रिलर सीरीज रिलीज हुई थी। इस सीरीज को नीरज पांडे ने प्रोड्यूस किया था। अब नीरज पांडे सीरीज का दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर सौरव गांगुली की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वो पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे थे। उस तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा था कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि सौरव गांगुली का सीरीज में कैमियो हो सकता है। अब सीरीज के प्रोड्यूसर ने खुद इस दावे को लेकर बात की है।

एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे सौरव गांगुली?

खाकी द बिहार चैप्टर का दूसरा सीजन बंगाल की पृष्ठभूमि में रखा गया है। दूसरे सीजन का नाम होगा खाकी द बंगाल चैप्टर। बुधवार को नीरज पांडे सीरीज के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी सीरीज को लेकर बात की। उनसे पूछा गया कि सोशल मीडिया पर चर्चा है कि सौरव गांगुली दूसरे सीजन का हिस्सा होंगे? इस बात का जवाब देते हुए नीरज पांडे ने कहा, “जहां तक सौरव की बात है…देखते रहिए।” इसके बाद नीरज और सीरीज की कास्ट हंसने लगी।

भारतीय क्रिकेट टीम के रह चुके हैं कप्तान

नीरज के इस कमेंट के बाद माना जा रहा है कि हो सकता है सौरव गांगुली सीरीज में कैमियो करें। हालांकि, इस बात पर सीरीज के मेकर्स का कोई आधिकारिक और स्पष्ट जवाब नहीं आया है। सौरव गांगुली की बात करें तो वो बंगाल के ही रहने वाले हैं। सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। उन्हें साल 2000 में सौरव गांगुली को कप्तान चुना गया था।

खाकी द बिहार चैप्टर की बात करें तो इसमें करण टैकर अहम भूमिका निभाते नजर आए थे। खाकी द बिहार चैप्टर आईपीएस 'अमित लोढ़ा' की रियल लाइफ पर आधारित वेब सीरीज है। इस सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 8.1 है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें