Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजFarida Jalal On Sharmin Segal Trolling Says May Be That Is Her Capacity What Are You Expecting

हीरामंडी को लेकर शर्मिन सेगल की ट्रोलिंग पर अब फरीदा जलाल ने कहा- उनकी इतनी क्षमता थी, आप क्या उम्मीद कर रहे थे?

हीरामंडी में शर्मिन सेगल की परफॉर्मेंस को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया है। अब उनके सपोर्ट में फरीदा जलाल आई हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 June 2024 09:36 PM
share Share
Follow Us on

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार की रिलीज को 1 महीने से ज्यादा हो गया है और अब भी सीरीज को लेकर काफी चर्चा है। वैसे तो शो और इसकी स्टार कास्ट को काफी पसंद किया गया है। लेकिन शर्मिन सेगल को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। अब तक शर्मिन के कई को-स्टार्स ने उनका सपोर्ट किया है। वहीं अब फरीदा जलाल का इस पर रिएक्श आया है। फरीदा इस सीरीज की सबसे सीनियर एक्ट्रेस हैं। फरीदा को काफी ज्यादा पसंद किया गया है।

क्या बोलीं फरीदा

फरीदा ने फिर शर्मिन को लेकर इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, 'मुझे पता है इस बारे में और मैं इसको लेकर खुश नहीं हूं। हमें थोड़ा काइंड रहना चाहिए। उनकी जितनी क्षमता थी एक एक्टर के तौर पर उन्होंने उसके हिसाब से अपना बेस्ट दिया है। मुझे नहीं लगता कि उनके किरदार को ज्यादा लाउड दिखाना था क्योंकि रोल था ही नहीं वैसा।'

मतलबी ना हों

फरीदा ने आगे कहा, 'आप क्या उम्मीद करते हैं? आपको जो लगा कि होना चाहिए वो सही है। लेकिन हमें लड़की के साथ इतना मतलबी होने की जरूरत नहीं है। प्लीज दयालु रहे। वह शायरा हैं जिन्हें मेरे बच्चे से प्यार हुआ।'

अध्ययन ने कहा था रिएलिटी देखें

वैसे तो अब तक फरीदा, सोनाक्षी, अदिति राव हैदरी, शेखर सुमन और ऋचा चड्ढा ने शर्मिन का सपोर्ट किया है, लेकिन हाल ही में अध्ययन सुमन ने कहा था कि जरूरी है कि हम एक बबल में ना रहें और रिएलिटी देखें। आपको समझना होगा कि आप कौन हो। आपको खुद से झूठ नहीं बोलना चाहिए।

ट्रोलिंग पर शर्मिन ने क्या कहा

वहीं शर्मिन ने ट्रोलिंग को लेकर कहा था, 'दर्शक ही आखिर में किंग हैं और एक क्रिएटिव पर्सन के तौर पर इस बारे में बात करना जरूरी है। मैंने अपने किरदार को अच्छा बनाने के लिए सब दिया। हम नेगेटिव चीजों को नजरअंदाज नहीं कर सकते, लेकिन कई पॉजिटिव चीजें भी हैं जो हमें मिल रही हैं। हमें उस बारे में भी बात करनी चाहिए।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें