Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजDid You Know Mirzapur 3 Madhuri Yadav worked Bigg Boss OTT 3 Anil Kapoor Aishwarya Rai Sister Hmara Dil Aapke Paas Hai

क्या आपको पता है मिर्जापुर की माधुरी कर चुकीं हैं अनिल कपूर के साथ फिल्म में काम?

  • Mirzapur 3: मिर्जापुर 2 और 3 में माधुरी यादव के किरदार को फैंस द्वारा बहुत पसंद किया गया। माधुरी यादव का किरदार निभाने वाली ईशा तलवार को पहचान मिली है। पर क्या आप जानते हैं ईशा तलवार अनिल कपूर के साथ फिल्म में काम कर चुकी हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 13 July 2024 05:17 PM
share Share
Follow Us on

मिर्जापुर 3 में माधुरी यादव के किरदार को बहुत पसंद किया जा रहा है। ईशा तलवार ने सीरीज में माधुरी यादव का किरदार निभाया है। मिर्जापुर 3 से ईशा तलवार को पहचान मिली है। हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि ईशा तलवार बिग बॉस ओटीटी 3 के होस्ट अनिल कपूर के साथ फिल्म में काम कर चुकी हैं। अनिल कपूर की इस फिल्म में ईशा तलवार ने ऐश्वर्या राय की छोटी बहन का किरदार निभाया था। क्या आपको पता चल गया फिल्म का नाम?

ऐश्वर्या राय की बहन का किरदार

साल 2000 में रिलीज हुई अनिल कपूर की फिल्म हमारा दिल आपके पास है में ईशा तलवार ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है। बॉलीवुड हंगामा के साथ खास बातचीत में ईशा तलवार ने बताया कि उन्होंने फिल्म में ऐश्वर्या राय की छोटी बहन का किरदार निभाया था। 

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर किया काम

ईशा तलवार ने बातचीत के दौरान फिल्म का ही अपना एक डायलोग भी बोला। ईशा ने बताया कि मैं वो लड़की थी जिसने फिल्म मे  बोला था- 'अरे दीदी बड़ी हांडा में आईं थीं।' ईशा ने इस फिल्म के लिए ऑडिशन नहीं दिया था। ईशा तलवार ने बताया कि उनके पिता इस फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर थे। फिल्म के डायरेक्टर ईशा को उनके पिता की वजह से जानते थे और उन्होंने ईशा को फिल्म में छोटे से रोल के लिए कास्ट करने की इच्छा जताई थी। फिल्म में ईशा तलवार के दो से तीन सीन्स थे। 

अनिल कपूर ने लिए थे 45 टेक

इंटरव्यू के दौरान ईशा तलवार ने ये भी खुलासा किया कि फिल्म में अनिल कपूर ने एक सीन के लिए 45 टेक लिए थे। ईशा ने बताया कि वो बहुत इंटेन्स सीन था जहां अनिल कपूर चिल्ला रहे थे। उस सीन के लिए उन्होंने 45 टेक लिए थे। ईशा तलवार ने कहा कि वो गलत है या सही, मैं उसमें नहीं जाना चाहती, लेकिन वो बहुत टेक थे। 

ईशा तलवार ने बताया कि उन्होंने अपने करियर के सबसे ज्यादा टेक एक नूडल कमर्शियल के दौरान लिए थे। ईशा ने बताया कि उन्होंने उसके लिए 66 टेक लिए थे वो भी टेक्निकेलिटी की वजह से। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें