Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजCancer Survivor Manisha Koirala battling Depression Shoot of Heeramandi opens up about mood swings

Heeramandi: हीरामंडी के शूट के वक्त डिप्रेशन में थीं मनीषा कोइराला, बोलीं- 12 घंटे की शूटिंग…

Manisha Koirala On Battling Depression: बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला को साल 2012 में कैंसर होने का पता चला था। अब एक्ट्रेस ने बताया है कि कैंसर ठीक होने के बाद भी उन्हें काफी परेशानियां होती हैं। उन्होंने बताया कि उसके असर से वो मूड स्विंग्स और डिप्रेशन से जूझ रही हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 May 2024 02:50 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में नजर आई हैं। इस सीरीज में मनीषा की दमदार एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है, लेकिन अब मनीषा कोइराला ने एक खुलासा किया है। मनीषा ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वो हीरामंडी की शूटिंग के दौरान डिप्रेशन से जूझ रही थीं।

मूड स्विंग्स से परेशान थीं मनीषा

एनडीटीवी के साथ खास बातचीत में मनीषा कोइराला ने बताया कि कैंसर ठीक होने के बाद से उन्हें मूड स्विंग्स होते हैं जिसका असर उनकी परफॉर्मेंस पर पड़ता है। मनीषा ने कहा, "कैंसर के असर से, मुझे पता है बॉडी और माइंड कैसे एक दुसरे से जुड़े हैं। वो एक दूसरे पर डिपेंड करते हैं।अब भी कभी-कभी मैं डिप्रेशन में काम करता हूं।" मनीषा ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो जब मैं हीरामंडी कर रही थी, मेरे मूड स्विंग्स ने मुझे बहुत बुरी तरह कंज्यूम कर लिया था। मैं बस खुद को ये समझाती रहती थी इस फेज से निकल जाऊं। बस एक बार सीरीज रिलीज हो जाए तो अपनी हेल्थ पर ध्यान दूं।

'संजय ने मेरे डर और एंग्जाइटी को समझा'

वहीं, मनीषा ने Zoom को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें यकीन नहीं था कि वो ये शूट कर पाएंगी या उनका शरीर इसे स्वीकार करेगा, लेकिन मेकर्स ने इस बात को समझा। मनीषा ने कहा था कि हम 12 घंटे की शूटिंग के बाद रुक जाते थे। संजय ने मेरे डर और एंग्जाइटी को समझा और उनपर काम किया।

बता दें, साल 2012 में मनीषा कोइराला को ओवेरियन कैंसर होने की खबर सामने आई थी। उनका ट्रीटमेंट न्यूयॉर्क में हुआ था। सर्जरी और कीमोथेरेपी के बाद साल 2014 में मनीषा ठीक हो गई थीं। अब उन्होंने बताया कि कैंसर का असर उनके मूड पर होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें