Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़वेब सीरीजBollywood Actress Ananya Panday Jealous of Orry reveals Social media influencer Call me bae set says she was not happy

अनन्या पांडे को ओरी से थी जलन, शूटिंग के दौरान दोनों की हो गई थी लड़ाई

  • इंटरनेट पर्सनालिटी ओरहान अवत्रामणि ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि जब वो कॉल मी बे का शूट कर रहे थे तो उनकी और अनन्या पांडे की लड़ाई हो गई थी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 06:09 PM
share Share
Follow Us on
अनन्या पांडे को ओरी से थी जलन, शूटिंग के दौरान दोनों की हो गई थी लड़ाई

फैशन स्टाइलिस्ट और इंटरनेट पर्सनालिटी ओरहान अवत्रामणि (ओरी) बॉलीवुड के तमाम हीरो और हिरोइनों को जानते हैं। उनकी इंडस्ट्री में अच्छी खासी दोस्ती है। एक्ट्रेस अनन्या पांडे और ओरी काफी अच्छे दोस्त हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि जब ओरी ने अनन्या पांडे की वेब सीरीज कॉल मी बे में कैमियो किया था तो अनन्या पांडे खुश नहीं थीं। ओरी ने बताया कि अनन्या पांडे उनसे जलती थीं।

अनन्या को ओरी से थी जलन

अलीना डिसेक्ट्स के पॉडकास्ट में ओरी ने कहा, "जब हम कॉल मी बे शूट कर रहे थे उस दौरान हमारे बीच (ओरी और अनन्या) बड़ी लड़ाई हो गई थी। इसके बाद हमारा पैचअप हो गया था। वो इस बात से जल रही थीं और इनसिक्योर हो रही थीं कि मैं कॉल मी बे पर रहुंगा। उन्होंने कुछ बड़े तीखे कमेंट्स किए थे।"

ओरी को थी किस बात की खुशी

ओरी ने आगे बताया कि उन्होंने इस स्थिति को पॉजिटिव नजरिए से देखा था। उन्होंने सोचा कि अगर इंडस्ट्री की सीनियर एक्टर उनकी उपस्थिति से डर रही हैं, तो वो करियर में सही रास्ते पर हैं। ओरी ने कहा, "अगर एक सीनियर एक्टर...मेरे लिए वो सीनियर एक्टर हैं। वो सेट पर लीड एक्ट्रेस थीं। वो मुझे शो से निकलवा सकती थीं। अगर वो मेरी उपस्थिति से डर गई थीं, तब मैं कुछ सही कर रहा हूं। वो सेट पर मुझे देखकर खुश नहीं थीं।"

पिछले साल रिलीज हुई थी अनन्या पांडे की सीरीज

कॉल मी बे अनन्या पांडे की वेब सीरीज है। ये पिछले साल अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। इस सीरीज में ओरी के साथ-साथ कुछ और बॉलीवुड सेलेब्स ने कैमियो किया था। इस सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 6 है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें