Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़वेब सीरीजBobby Deol Was Hesitant To Inform Dharmendra Sunny Deol About His Aashram Role Says Show Topic Is Controversial

आश्रम में अपने रोल के बारे में धर्मेंद्र-सनी को बताने से झिझक रहे थे बॉबी, बोले- टॉपिक विवादित था, लेकिन..

बॉबी देओल के शो आश्रम को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस सीरीज में बॉबी के अलावा चंदन रॉय संयाल, आदिति पोहनकार, त्रिधा चौधरी, दर्शन कुमार, विक्रम कोच्चर हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 10:40 AM
share Share
Follow Us on
आश्रम में अपने रोल के बारे में धर्मेंद्र-सनी को बताने से झिझक रहे थे बॉबी, बोले- टॉपिक विवादित था, लेकिन..

बॉबी देओल अपनी सीरीज आश्रम के तीसरे सीजन के दूसरे पार्ट के साथ वापस आ रहे हैं। बुधवार को इसका ट्रेलर रिलीज हुआ और इस दौरान सभी स्टार कास्ट साथ थे। इसमें बॉबी, बाबा निर्मल का किरदार निभाया है और उनके हर सीजन को काफी पसंद किया गया है। इस सीरीज में बॉबी ने नेगेटिव रोल किया है और इसके बाद भी उनकी परफॉर्मेंस को पसंद किया गया।

इसका पहला सीजन 2020 में रिलीज हुआ था और यहीं से बॉबी के करियर का टर्निंग पॉइंट हुआ था। बॉबी ने इस सीरीज को पूरा क्रेडिट दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास यह विलेन का रोल तब आया जब वह यह समझने लगे थे कि हीरो जैसे रोल अब उनके लिए नहीं हैं।

परिवार को क्यों नहीं बताया

बॉबी ने कहा, 'एक एक्टर होने के नाते हम ऐसे किरदार निभाने चाहते हैं जो रियल लाइफ से अलग हों। जब आश्रम का रोल मेरे पास आया जब मैं कुछ अलग ही करना चाहता था। मुझे पता था कि मुझे हीरो रोल अब नहीं मिलेंगे इसलिए मैंने अपने परिवार तक को नहीं बताया था कि मैंने इस शो को एक्सेप्ट कर लिया है। मैं चाहता था कि पहले वे देखें और फिर रिएक्ट करें।'

पत्नी ने कहा दिल की सुनो

उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने पैरेंट्स और भाई को शो के बारे में बताने से झिझक रहे थे। उन्होंने कहा, 'आश्रम का सब्जेक्ट ऐसा था कि मैं अपने पैरेंट्स और भाई सनी देओल को बताता तो वो मुझसे सवाल करते कि तुम ऐसा क्यों कर रहे हो। यही वजह है कि उन्होंने सिर्फ अपनी पत्नी को बताया था। मेरी पत्नी ने कहा अपने दिल की सुनो, मैं तुम्हारे साथ हूं।'

बॉबी ने आगे कहा, 'मुझे पता है कि यह शो और इसका टॉपिक काफी कॉन्ट्रोवर्शियल है। लेकिन यह दिखाता है कि हमारे देश में क्या होता है।'

कैसा था परिवार का रिएक्शन

हालांकि शो रिलीज के बाद बॉबी ने बताया कि परिवार का कैसा रिएक्शन था। उन्होंने कहा, मुझे लगा मैं सपना देख रहा हूं। मेरी मां को उनके दोस्तों के कॉल आते और उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ करते। पापा ने भी कहा कि उनके दोस्त भी मेरी काम की तारीफ कर रहे हैं। यहां तक की भैया को भी उनके दोस्तों के मैसेज आए और मुझसे बात करना चाहते थे।

ये भी पढ़ें:आश्रम 3-पार्ट 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानें OTT पर कब आएगी बॉबी देओल की ये सीरीज

बॉबी ने प्रकाश झा को शुक्रिया किया और कहा, प्रकाश जी ने मेरी लाइफ बदल दी। एक एक्टर होने के नाते हम अपना बेस्ट करने की कोशिश करते है, लेकिन कभी-कभी एक इंसान आपके लिए चांस लेता है।

शो की बात करें तो तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट अमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगा 27 फरवरी से।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें