Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजBigg Boss Ott 3 Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Actors Shehzada Dhami And Harshad Chopda To Participate On Show

Bigg Boss OTT 3: ये रिश्ता क्या कहलाता है स्टार्स हर्षद चोपड़ा और शहजादा धामी आएंगे शो में मचाने धमाल?

बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट्स के लिए रोज नए नाम सामने आ रहे हैं। अब ये रिश्ता क्या कहलाता है के 2 स्टार्स के नाम भी सामने आ रहे हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 June 2024 11:03 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है। इस बार वैसे ही सलमान खान शो को होस्ट नहीं कर रहे हैं और अनिल कपूर उनकी जगह लेंगे जिस वजह से फैंस इस शो को देखने के लिए बेताब हैं। कई सेलेब्स के नाम इस शो के लिए कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं। इसी बीच अब ये रिश्ता क्या कहलाता है के 2 एक्टर्स के नाम सामने आ रहे हैं और कहा ऐसा जा रहा है कि यह भी शो का हिस्सा हो सकते हैं।

हर्षद-शहजादा

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक हर्षद चोपड़ा और शहजादा धामी को शो के लिए अप्रोच किया है। दोनों ही एक्टर्स ये रिश्ता क्या कहलाता है के लीड एक्टर्स थे। हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ की जोड़ी दर्शकों की फेवरेट रही थी। इनके बाद शहजादा धामी और समृद्धि शुक्ला की लीड जोड़ी बनी थी। हालांकि कुछ समय पहले ही शहजादा को शो से निकाल दिया था। शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने एक्टर को अनप्रोफेशनल बोलते हुए उन्हें निकाल दिया था।

इनके नाम आए सामने

अब तक जिन कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं कंटेस्टेंट्स को लेकर वो हैं हसल फेम रैपर आरसीआर, एक्स कपल चेस्ठा भगत और निखिल मेहता, यूट्यूबर खुशी पंजाबन और विवेक चौधरी, यूट्यूबर कपल जतिन तलवार और निशि तलवार, सिंगर निरवैर और नवजीत सिंह, बैंगकॉक के बिजनेसमैन अनुष्का पुरोहित।

अनिल करेंगे कुछ खास

कुछ दिनों पहले ही शो का प्रोमो रिलीज हुआ था जिसमें अनिल कपूर अंधेरे में आते हैं और कुर्सी पर बैठकर बोलते हैं कि बहुत हो गया झक्कास, अब करते हैं कुछ खास। इस वीडियो में अनिल की वॉइस क्लीयर है। बस उनके चेहरे के साथ आए प्रोमो का इंतजार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें