वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स में इस्तेमाल हुई अमिताभ-जया बच्चन की हनीमून की तस्वीर-देखिए
- वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स में ट्विस्ट के साथ इस्तेमाल हुई अमिताभ-जया बच्चन की हनीमून की तस्वीर। जानिए किस एपिसोड में नज़र आएगी तस्वीर।
देश में जब कोरोना का माहौल था उस समय डिजिटल प्लेटफार्म की दुनिया में वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स अपने अलग कंटेंट के लिए पहचान बना रही थी। इस सीरीज में ऋत्विक भौमिक, तमन्ना शर्मा, यशस्विनी दयामा, रोहन गुरबक्सानी, दिव्या दत्ता, अतुल कुलकर्णी, शीबा चड्ढा जैसे एक्टर्स अपनी बेस्ट परफॉरमेंस में हैं। सीरीज में म्यूजिकल घरानों को बेहद ख़ूबसूरती के साथ पेश किया गया था। संगीत के उस्तादों, पंडितों के घरानों की अपनी एक कहानी थी जो इस सीरीज में नज़र आती है। पुराने नियम को मानने वाले भी किरदार हैं और नयापन स्वीकारने वाले भी। सीरीज के दूसरे सीजन से भी ऑडियंस खुद को जोड़ रही है। यही खासियत है बंदिश बैंडिट्स की। लेकिन सीरीज के पांचवे एपिसोड में एक तस्वीर नज़र आती है जिसे देखने के बाद आपको अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की याद जरुर आ जाएगी।
दरअसल, इस सीरीज में एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने म्यूजिक टीचर नंदिनी का किरदार निभाया है। नंदिनी एक ऐसा किरदार है जिसने म्यूजिक के लिए अपने प्यार को छोड़ दिया। लेकिन उम्र के इस पढ़ाव पर पहुंचने के बाद वो अक्सर अपने पुराने दिनों को याद करती है। एपिसोड में दिखाया जाता है कि नंदिनी अपने प्यार को याद करती हैं और उसके हाथ एक पुरानी तस्वीर लग जाती है। तस्वीर में नंदिनी को अपने प्यार इमरोज (अर्जुन रामपाल) के साथ देखा जा सकता है। लेकिन अगर आप इस तस्वीर पर ध्यान दें तो समझ पाएंगे कि ये असल तस्वीर अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के लंदन हनीमून की है। देखिए-
इस तस्वीर को थोड़ा बदल कर सीरीज में इस्तेमाल किया गया है। लेकिन सिने जगत के फैंस के लिए ये फर्क समझ पाना ज्यादा मुश्किल काम नहीं होगा।
बता दें, आनंद तिवारी के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स म्यूजिकल ड्रामा है। इस सीरीज में संगीत के घरानों, नए म्यूजिक, नए कल्चर को स्वीकारने की बात ख़ूबसूरती से की है। साल 2020 में पहला सीजन प्रीमियर किया गया था। वहीं दूसरा सीजन ऑडियंस का फेवरेट बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।