Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजAmar Singh Chamkila Imtiaz Ali Behind The Scenes does not want Diljit to smoke Cigarette

Chamkila: नहीं चाहता था दिलजीत पिए सिगरेट, इसलिए अमर सिंह चमकीला में... इम्तियाज अली ने खोला अब कौन सा राज?

Amar Singh Chamkila: चमकीला की सफलता के बाद इम्तियाज अली एक के बाद एक फिल्म से जुड़े रोचक किस्से दर्शकों के बीच रख रहे हैं। फिल्म के म्यूजिक कंपोज से लेकर फिल्म के अलग-अलग सीन्स को शूट करने का प्रोसेस इम्तियाज दर्शकों को बता रहे हैं। अब फिल्म से जुड़ा एक और राज इम्तियाज अली ने खोला है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 May 2024 03:59 PM
share Share
Follow Us on

इम्तियाज अली की अमर सिंह चमकीला को रिलीज हुए करीब 1 महीना होने वाला है, लेकिन अभी तक इस फिल्म की चर्चा जारी है। फिल्म में परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोझांस का काम लोगों को बेहद पसंद आया है। वहीं, फिल्म का म्यूजिक भी लोगों को खूब पसंद आया है। अगर आपने फिल्म देखी है तो पाया होगा कि फिल्म में बहुत से शॉट एनिमेशन के जरिए दिखाए गए हैं।

इम्तियाज ने क्यों लिया एनिमेशन का सहारा?

फैंस के दिल में इसे लेकर सवाल भी आए कि आखिर क्यों फिल्म में कुछ शॉट्स को एनिमेशन के जरिए दिखाया गया। इसी से जुड़ा सवाल इम्तियाज के फैन ने उनसे पूछा। Connect Cine के एक इंटरव्यू में इम्तियाज अली फैंस के सवालों का जवाब दे रहे थे। इसी दौरान दर्शकों की एक टिप्पणी इस बारे में थी कि कैसे इम्तियाज ने दिलजीत को सिगरेट जलाते हुए दिखाने के लिए एनीमेशन का सहारा लिया।

फिल्म में स्मोकिंग दिखाना था जरूरी

इसपर इम्तियाज ने कहा, "मैं कोशिश करता हूं कि मैं अपनी फिल्मों में किसी को भी स्मोक करते ना दिखाऊं।" उन्होंने आगे कहा कि आपने मेरी किसी भी फिल्म में किसी को स्मोकिंग करते नहीं देखा होगा। इस फिल्म में ये दिखाना जरूरी था क्योंकि चमकीला ने अपनी असल जिंदगी में जो किया था यह उसका एक अभिन्न अंग था। मैनें ऐसी कल्पना नहीं की थी, ऐसा असल में हुआ था और इसे दिखाना जरूरी था।

इम्तियाज नहीं चाहते थे दिलजीत करें स्मोक

इम्तियाज ने कहा कि पंजाब के वे सभी लोग जो चमकीला को जानते थे, वो ये भी जानते हैं कि चमकीला स्मोकिंग करते थे। इसके लिए, मैं दिलजीत को स्मोक करते हुए नहीं दिखाना चाहता था, और वो वैसे भी स्मोक नहीं करते, तो वो थोड़ी समस्या थी. इसलिए उस सीन को एनिमेशन के जरिए दिखाया गया।

बता दें, इम्तियाज अली ने फिल्म में कई जगह पर एनिमेशन का प्रोयग किया है। बात चाहे पंजाब में हिंसा दिखाने की हो या चमकीला को सुनने आए लोगों के कारण छत के टूट जाने की, इम्तियाज ने इन जगहों पर एनिमेशन का सहारा लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें