Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजAfter Panchayat 3 Prime Video Reveal Mirzapur 3 Release Date Pankaj Tripathi Ali Fazal Web Series Will Release In July

Mirzapur 3: 'पंचायत 3' के बाद 'मिर्जापुर 3' को लेकर आई गुड न्यूज, सुनकर झूम उठेंगे आप! फैंस बोले- अब भौकाल मचने वाला है

  • Mirzapur 3: 'अमेजन प्राइम वीडियो ने 'पंचायत 3' के बाद अपने फैंस को एक और बड़ा तोहफा दिया है। अमेजन प्राइम वीडियो ने 'मिर्जापुर 3' की घोषणा कर दी है, जिसे सुनकर फैंस बेहद उत्साहित हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 May 2024 11:07 AM
share Share
Follow Us on

Mirzapur Season 3: ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की फेमस वेब सीरीज 'पंचायत 3' की रिलीज डेट के ऐलान के बाद अब दर्शकों के लिए एक और बड़ी गुड न्यूज सामने आ रही है। 'पंचायत 3' के बाद अब हर किसी को 'मिर्जापुर 3' का बेसब्री से इंतजार है। 'मिर्जापुर 2' के बाद से ही फैंस इस बात से इतना नाराज है कि मेकर्स इसके तीसरे सीजन को लाने में इतनी देर क्यों कर रहे हैं। वहीं, अब जब 'पंचायत 3' की रिलीज डेट सामने आ चुकी है तो फैंस को 'मिर्जापुर 3' को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। ऐसे में अब अमेजन प्राइम वीडियो ने 'पंचायत 3' के बाद अपने फैंस को एक और बड़ा तोहफा दिया है। अमेजन प्राइम वीडियो ने 'मिर्जापुर 3' की घोषणा कर दी है, जिसे सुनकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। आइए जानते हैं कि राजनीति और अपराध से भरी हुई ये वेब सीरीज कब और कहां देख पाएंगे?

किसी दिन भौकाल मचाने आ रही है 'मिर्जापुर 3'

अपराध और गंदी राजनीति से भरपूर वेब सीरीज मिर्जापुर का तीसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है। इस सीरीज में आपको एक बार फिर से आपको वही भौकाली किरदारों के साथ नई और फ्रेश कहानी देखने को मिलेगा। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि नए सीजन के साथ कुछ नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे। जो कहानी को और भी ज्यादा दिलचस्प और रोमांचक बनाएंगे। हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने रिवील इवेंट में 'मिर्जापुर 3' के रिलीज डेट की घोषणा की।

 इस कार्यक्रम में अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, पंकज त्रिपाठी और 'मिर्जापुर 3' के अन्य कलाकार शामिल हुए। ये सभी के लिए बड़ा सरप्राइज था और अब वेब सीरीज को लेकर काफी कुछ कहा जा रहा है। मिर्जापुर सीजन 3 की रिलीज डेट अभी तक डिक्लेयर नहीं हुई है, लेकिन ये वेब सीरीज अमेजन प्राइम पर ही रिलीज होगी। इस सीजन को देखने के लिए अब मिर्जापुर के फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। रिपोर्ट की मानें तो मिर्जापुर 3 जुलाई में रिलीज हो सकती है या फिर मेकर्स इसे, इस साल की दशहरा या दिवाली पर रिलीज कर सकते हैं। उधर, पंचायत 3 इसी महीने यानी 28 मई को रिलीज हो जाएगी।

फैंस ने किए जमकर कमेंट्स

हाल ही में अमेजन प्राइम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था। इसी के बाद से ही मिर्जापुर 3 को लेकर चर्चा जोरों पर होनी शुरू हो गई थी। इस तस्वीर के कैप्शन में उनके लिखा था, 'भौकाल मशीन वाला है क्या?#MS3W'। इस फिर क्या था इस पोस्ट पर फैंस के कमेंट्स आने शुरू हो गए। वहीं, ज्यादातर लोगों ने तारीख न बताने की शिकायत की। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, 'इमोशन समझ गए हो तो जरूर दो।' एक ने लिखा, 'एंड तक स्क्रॉल किए, फिर भी डेट नहीं दी, गलती की...।' एक ने लिखा, 'अब भौकाल मचने वाला है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें