Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजAditi Rao Hydari Seductive Walk From Heeramandi Mujra Scene Viral On Social Media

Heeramandi: कैमरे के सामने पीठ, लचकाई ऐसी कमर लोग हो गए अदिति की चाल के दीवाने, कामसूत्र से जोड़ा कनेक्शन

अदिति राव हैदरी की हीरामंडी में बहुत तारीफ हो रही है। वहीं उनका एक डांस क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 May 2024 01:48 PM
share Share
Follow Us on

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी ने कमाल कर दिया है। 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई यह वेब सीरीज दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। इसमें अदिति राव हैदरी की एक्टिंग को भी काफी सराहा गया है। अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर अदिति की चाल (वॉक) वायरल हो रही है, जिसमें उनके फैंस मूव्स की काफी तारीफें कर रहे हैं। यह वीडियो हीरामंडी वेब सीरीज में उस समय का है, जब अदिति राव हैदरी का किरदार बिब्बोजान फरदीन खान के नवाब वाले रोल के सामने डांस करती हैं।

अदिति का डांस

इस वीडियो में अदिति की पीठ कैमरे की ओर होती है और वह धीरे-धीरे आगे की ओर बढ़ती हैं और डांस दिखाती हैं। बैकग्राउंड में कई और डांसर्स भी डांस करते देखी जा सकती हैं। अदिति की इस वॉक के लोग दीवाने हो गए हैं। फैंस अदिति की तारीफ करते नहीं थक रहे। एक यूजर ने लिखा, 'वाह अदिति पीछे मुड़ती हैं और गर्दन व चेहरे से जो हरकतें करती हैं कितनी शानदार हैं।

लोगों के रिएक्शन

एक शख्स ने लिखा कि कामसूत्र के अनुसार, ऐसी चाल को सिडक्शन माना गया है। एक अन्य कमेंट में लिखा गया, 'मैं इसे देखना बंद नहीं कर सकता। यह गाने के साथ शानदार ढंग से की गई वॉक है, लेकिन फिर भी कमर की हरकतें पूरी तरह से लय में है।ट एक अन्य यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा है कि अदिति इन पांच सेकंड्स में काफी आकर्षक लगीं।

भंसाली को लेकर बोली थीं अदिति

बता दें कि पिछले दिनों अदिति राव हैदरी ने वेब सीरीज के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि मैं उनके लिए काफी प्रोटेक्टिव हूं। मुझे लगता है कि वह काफी कीमती हैं और उनकी रक्षा की जानी चाहिए। मेरे लिए यह उनका बहुत बड़ा आशीर्वाद था। मुझे ऐसा लगा कि मुझे ऐसे शख्स के साथ काम करने में अधिक समय मिला, जिनकी मैं काफी रिस्पेक्ट और प्यार करती हूं। संजय जैसे डायरेक्टर्स के लिए एक, दो या तीन बार पर्याप्त नहीं है। आपको इसकी लत लग जाती है और काम करते रहना चाहते हैं। वह मुझे जिस भी रोल के लिए बुलाएंगे, वह काफी खास होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें