Heeramandi: अदिति राव की गजगामिनी चाल देख फैंस हुए दीवाने, एक्ट्रेस बोलीं- संजय सर ने वजन घटाने…
Aditi Rao Gajgamini Walk: हीरामंडी में अदिति राव के डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अदिति गजगामिनी वॉक करती नजर आ रही हैं। अब इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो पर अदिति का रिएक्शन आया है।
संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार में अदिति राव की एक्टिंग का हर कोई दीवाना हो गया है। सीरीज में अदिति के रोल को बेहद पसंद किया गया। अब उनके रोल से भी ज्यादा वायरल हो रही है उनकी गजगामिनी चाल। एक्ट्रेस ने वायरल हो रही अपनी वीडियो क्लिप पर रिएक्ट किया है।
अदिति को नहीं पता था इस चाल का नाम
जूम से खास बातचीत में अदिति राव हैदरी ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि इस चाल को क्या कहते हैं क्योंकि भरतनाट्यम डांसर के रूप में उन्होंने ऐसा कभी कुछ नहीं सीखा था। उन्होंने बताया कि इस वॉक को संजय लीला भंसाली ने उनसे करने को कहा था।
अदिति ने संजय लीला को दिया क्रेडिट
अदिति ने कहा, “वो किसी से पूछना चाहती हैं, संजय सर, मेरे डांस टीचर कि ये क्या है। क्या ये गजगामिनी चाल या स्वान वॉक है। यह कौन सी वॉक है जो मुझे नहीं पता है।" उन्होंने आगे कहा कि मैं सिर्फ इतना कहूंगी कि मैनें वही किया जो संजय सर ने मुझे करने के लिए कहा। मैनें संजय सर को फॉलो किया। उन्होंने मुझे जो बताया मैनें वही किया।
उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि कथक में मयूर चाल (मोर चाल) है, फिर गजगामिनी (मोह की चाल) है, मुझे यकीन है कि यह सभी नृत्य रूपों में है, लेकिन मुझे नहीं पता, मुझे इसका पता लगाना चाहिए।
इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो पर क्या बोलीं अदिति?
वहीं, इंस्टाग्राम पर अपनी वायरल क्लिप के बारे में बात करते हुए अदिति ने कहा कि मैं इंस्टाग्राम पर देख रही हूं, एक के बाद एक रील्स, मुझे उसे देखकर बहुत ज्यादा खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि वॉक को सही तरीके से करने की अपनी ही एक यात्रा रही है। अदिति ने बताया कि जब वो कोरियोग्राफर्स के साथ अपने स्टेप रिहर्स कर रही होती थीं, तब संजय लीला भंसाली भी वहीं मौजूद रहते थे।
अदिति ने बताया कैसे संजय लीला भंसाली ने उन्हें किया गाइड
अदिति ने बताया कि संजय लीला भंसाली बाकी चीजों के साथ-साथ इस चीज को लेकर भी बहुत ध्यान दे रहे थे कि चाल के वक्त वो कैसी दिख रही हैं, उनका दुपट्टा कैसे लहरा रहा है। अदिति ने बताया कि संजय लीला भंसाली ने ये भी बताया कि वो चाहते हैं कि दुपट्टा बीट पर ही नीचे गिरे। घुंघुरू की आवाज बीट पर ही आए। यह सब उनका विचार, उनकी रचना थी।
संजय लीला ने वजन घटाने को कर दिया था मना
अदिति ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि कैसे भंसाली ने वजन बढ़ाने के लिए अदिति राव की प्रशंसा की थी। उन्होंने बताया कि जब वह पहली बार इस भूमिका के लिए संजय लीला भंसाली से मिली थीं, तब भंसाली ने इस बात की सराहना की थी कि वह उतनी 'पतली' नहीं थीं, जितनी आमतौर पर होती हैं। इस पर अदिति ने उनसे कहा था कि वो 10 दिन में अपना बढ़ा हुआ वजन कम कर सकती हैं, लेकिन भंसाली ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया था क्योंकि वो वैसे ही सुंदर लग रही थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।