Heermandi: ड्रग्स की लत में पड़ जाता 'हीरामंडी' का यह एक्टर, इस तरह बाल-बाल बचा
- Heermandi: एक्टर अध्ययन सुमन ने बताया कि कैसे वो अपने करियर के डार्क फेज में नशे की लत में पड़ते-पड़ते बचे। मालूम हो कि दो हिट प्रोजेक्ट्स देने के बाद भी उन्हें काम नहीं मिला था।
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'हीरामंडी' नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है। अनाउंसमेंट के वक्त से ही यह सीरीज चर्चा में बनी हुई थी और अब आजादी के वक्त तवायफों के योगदान को दिखाती यह सीरीज सुर्खियां बटोर रही है। शबाना आजमी, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और सोनाक्षी सिन्हा के अलावा इसमें शेखर सुमन, फरदीन खान और अध्ययन सुमन ने भी अहम किरदार निभाए हैं। भंसाली की इस सीरीज के साथ यह अध्ययन सुमन का दमदार कमबैक माना जा रहा है।
खुद को हारा हुआ महसूस करते थे सुमन
सीरीज के बारे में बात करते हुए अध्ययन ने अपना तजुर्बा बताया कि कैसे 2 फिल्मों की दमदार सक्सेस के बाद भी उन्हें काम नहीं मिला। द इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में अध्ययन ने अपने करियर का वो दौर याद किया जब उन्होंने हारा हुआ और टूटा हुआ महसूस किया। उन्होंने अपने माता-पिता के उस इमोशन के बारे में बताया जो हर बुरे वक्त में उनके साथ खड़े रहे थे।
ड्रग्स-शराब की लत से बच गए अध्ययन
अध्ययन ने बताया कि कैसे उनके पिता शेखर सुमन और मां अल्का सुमन ने बुरे वक्त में उनका सपोर्ट किया। उन्होंने बताया कि शेखर और अल्का की वजह से वो ड्रग्स और शराब के जाल में फंसने से बच गए। अध्ययन ने कहा कि उनके ऊपर लगातार एक तरह का भावनात्मक दबाव बना रहता था जो अब नहीं है। अध्ययन ने बताया कि उनके लिए उस बुरे वक्त से निपटना आसान नहीं था।
पेरेंट्स पर नहीं डालना चाहते थे दबाव
'हीरामंडी' फेम एक्टर ने बताया कि उनके माता-पिता उन दिनों उनके भाई की मौत से परेशान थे। यही वजह थी कि वह खुद भी अपने माता-पिता को तनाव नहीं देना चाहते थे। वह कुछ भी करने से पहले खुद से ही सवाल करते थे कि कहीं वो यह काम करके अपने माता-पिता को हर्ट तो नहीं कर रहे हैं। अध्ययन से उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कुछ इंटरव्यूज में सवाल किया गया जिसके बारे में उन्होंने कहा कि वो इस बारे में कोई कमेंट नहीं करना चाहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।