Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीज100 dancers made the grand announcement of Heeramandi 2 by dancing on Sakal Ban on the streets of Mumbai, video

100 डांसर्स ने मुंबई की सड़क पर ‘सकल बन’ पर डांस कर किया हीरामंडी 2 का ग्रैंड एलान, वीडियो

  • संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी के दूसरे सीजन का ग्रैंड एलान, सड़कों पर उतरीं 100 डांसर्स।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 June 2024 01:16 PM
share Share
Follow Us on

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर के बाद से खबरों में बनी हुई है। पाकिस्तान के लाहौर में स्थित तवायफों की हीरामंडी की कहानी इस सीरीज में बड़े ही ग्रैंड तरीके से पेश की गई थी। एक्टर्स की शानदार परफॉरमेंस को या दिल पिघला देने वाला म्यूजिक, सब इतना खूबसूरत था कि अब तक सीरीज के सीन, म्यूजिक, डायलॉग वायरल हो रहे हैं। अब इस सफलता के बाद हीरामंडी: द डायमंड के दूसरे सीजन का एलान हो गया है वो भी एकदम संजय लेला भंसाली स्टाइल में ग्रैंड।

 

हीरामंडी 2 का एलान

नेटलिक्स इंडिया ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें 100 डांसर्स ने हीरामंडी के गाने पर परफॉर्म कर के दूसरे सीजन का एलान किया है। ये परफॉरमेंस मुंबई के कार्टर रोड पर की गई। वीडियो में अनारकली सूट, घुंघरू पहने 100 डांसर्स एक साथ 'सकल बन फूल रही सरसों' गाने पर थिरकती दिख रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में लोग इन डांसर्स की परफॉर्म को एन्जॉय कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स इंडिया ने कैप्शन में लिखा ‘महफ़िल फिर से जमेगी, हीरामंडी: सीजन 2 जो आएगा'। देखिए-

एक्टर्स की परफॉरमेंस

बता दें, संजय लीला भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट 1 मई को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुआ था। आठ एपिसोड की ये सीरीज ऑडियंस को पसंद आ रही है। तवायफ मल्लिकाजान के किरदार में मनीषा कोइराला, बिब्बोजान अदिति राव हैदरी, फरीदन बनीं सोनाक्षी सिन्हा, वाहिदा के किरदार में संजीदा शेख, लज्जो ऋचा चड्ढा जैसी एक्ट्रेसेज ने अपनी परफॉरमेंस से सभी को इम्प्रेस कर दिया। इस सीरीज में मेल एक्टर्स की भी अहम भूमिका रही। नवाबों के किरदार में फरदीन खान, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन जैसे एक्टर्स के छोटे लेकिन दमदार रोल ने छाप छोड़ दी थी। अब सीरीज के दूसरे सीजन का इंतजार हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें