यूपी के जिन माफियाओं की बोलती थी तूती, उन्हीं गैंगस्टर के नाम से बनी वेब सीरीज ने मचाया धमाल, एक की हो चुकी है मौत
- मुंबई के अंडरवर्ल्ड से लेकर यूपी और बिहार के माफियाओं पर अब तक कई फिल्में और वेब सीरीज बन चुकी हैं। जिसमें इन माफियाओं के कई अनदेखे और अनसुने पहलुओं को दिखाया गया है।
Web Series Based on UP Gangsters: बॉलीवुड में सालों से गैंगस्टर यानी माफियाओं पर फिल्में बनती आ रही हैं। लोग भले ही इन गैंगस्टर का नाम सुनकर कांपते हो, लेकिन जब बात इनकी निजी जिंदगी की आती है तो उसके बारे में जानने के लिए भी काफी उत्सुक रहते हैं। क्योंकि इनके गैंगस्टर बनने के पीछे कोई न कोई वजह जरूर रही है। ऐसे में मुंबई के अंडरवर्ल्ड से लेकर यूपी और बिहार के माफियाओं पर अब तक कई फिल्में और वेब सीरीज बन चुकी हैं। जिसमें इन माफियाओं के कई अनदेखे और अनसुने पहलुओं को दिखाया गया है। इन फिल्मों और वेब सीरीज को लोगों ने खूब पसंद किया। आज हम आपको कुछ ऐसी ही मूवीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो यूपी के माफियाओं के इंसान से बाहुबली बनने के सफर को दिखाती है।
रक्तांचल
इस सीरीज में आज हम सबसे पहले बात करेंगे फिल्म 'रक्तांचल' की। क्योंकि ये फिल्म यूपी के सबसे बड़े माफिया मुख्तार अंसारी पर बनी है, जिनका निधन हाल ही में 28 मार्च, 2024 को जेल में दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है। 'रक्तांचल' इन्हीं के जीवन पर बनी है। 'रक्तांचल' वेब सीरीज के दो पार्ट्स आ चुके हैं। इस सीरीज को आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।
यूपी के गैंगस्टर्स पर बनी वेब सीरीज 'मिर्जापुर'
इसके बाद इस लिस्ट में नाम आता है 'मिर्जापुर' का। ये वेब सीरीज उत्तर प्रदेश में माफियाओं पर बनीं है। इस सीरीज के दो पार्ट आ चुके हैं, जिसे काफी पसंद किया गया है। वहीं, अब 'मिर्जापुर' का तीसरा पार्ट भी इस साल आने वाले है। इस सीरीज में अली फजल, पंकज त्रिपाठी जैसे कई शानदार कलाकार लीड रोल में हैं।
जौनपुर
'जौनपुर' नाम आते ही सबसे पहले एक ही नाम जहन में आता है और वो है मुन्ना बजरंगी का। 'जौनपुर' पूर्वांचल के सबसे बड़े माफिया डॉन प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी के जीवन पर बनी है। इस सीरीज को आप Watcho ओटीटी पर देख सकते हैं।
प्रकाश दुबे कानपुरवाला
विकास दुबे इस नाम को कोई कैसे ही भूल सकता है। विकास का एनकाउंटर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था। विकास यूपी का खूंखार गैंगस्टर था, जिसका एनकाउंटर यूपी पुलिस ने किया था। विकास दुबे के जीवन पर ही फिल्म 'प्रकाश दुबे कानपुरवाला' बनी है। लेकिन इस फिल्म को अभी तक रिलीज नहीं किया गया है। 'प्रकाश दुबे कानपुरवाला' का ट्रेलर ही रिलीज हुआ है।
पाताल लोक
यूपी के माफियाओं पर एक और वेब सीरीज 'पाताल लोक' बनीं है। इस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
रंगबाज
अब यूपी-बिहार के खूंखार माफिया श्रीप्रकाश शुक्ला की बात ना की जाए तो ये लिस्ट अधूरी सी लगेगी। बता दें कि श्रीप्रकाश शुक्ला पर भी एक वेब सीरीज बन चुकी है, जिसका नाम 'रंगबाज' है। इस सीरीज को आप जी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।