Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़virat kohli anushak sharma fans create ai image of their newborn son akaay social media flooded with wishes

Akaay Pics: अनुष्का-विराट का बेटा अकाय दिखेगा ऐसा? फैन्स ने क्यूट फोटोज से भर दिया सोशल मीडिया

अकाय कोहली की तस्वीरों से भरा सोशल मीडिया, लंदन से विराट की लेटेस्ट तस्वीर वायर

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Feb 2024 09:44 AM
share Share
Follow Us on

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दूसरे बच्चे के पेरेंट्स बन चुके हैं। सोशल मीडिया पर उनके बेटे अकाय का नाम छाया हुआ है। विराट के फैन्स ने विराट के नाम से कई अकाउंट्स बना डाले हैं। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने AI से जूनियर कोहली की प्यारी तस्वीरें भी क्रिएट की हैं जिन पर लोग प्यार लुटा रहे हैं। बता दें कि अनुष्का ने 15 फरवरी को बेटे को जन्म दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी डिलीवरी लंदन में हुई है। विराट की लंदन से कुछ तस्वीरें भी वायरल हैं।

लोगों ने बनाईं तस्वीरें
अनुष्का शर्मा और विराट ने 20 फरवरी को सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट पोस्ट करके बेटा पैदा होने की जानकारी दी। इसके बाद फैन्स से लेकर फ्रेंड्स हर कोई सिलेब कपल को बधाई देने में लगा है। अब विराट के फैन्स एक कदम आगे निकल गए हैं। उन्होंने अकाय की तस्वीरें क्रिएट करके ट्विटर पर पोस्ट की हैं। एक फैन क्लब ने विराट की लेटेस्ट तस्वीर भी पोस्ट की है। लिखा है कि वह लंदन में हैं।

छा गए जूनियर कोहली
सोशल मीडिया पर लोग जूनियर कोहली के स्वागत में ट्वीट कर रहे हैं। कई मीम्स भी वायरल हैं। अनुष्का-विराट ने बेटी वामिका का फेस पब्लिक के सामने अब तक रिवील नहीं किया है। वे पैप्स से भी ऐसा न करने की रिक्वेस्ट कर चुके हैं। माना जा रहा है कि बेटे को भी दोनों मीडिया ग्लेयर से दूर ही रखेंगे।

ये भी पढ़ें:विराट और अनुष्का ने बेहद सोच-समझकर रखा है बेटे का नाम, मतलब जान आप भी कहेंगे वाह

विराट-अनुष्का के इनीशियल्स
ट्विटर पर कई लोग लिख रहे हैं कि विराट शिवजी के भक्त हैं। उनके हाथ पर भी शंकरजी का टैटू है। बेटे का नाम भी उन्होंने अकाय रखा है, जिसका एक मतलब होता है निराकार या शिव। विराट और अनुष्का के दोनों बच्चों के इनीशियल्स उनके पेरेंट्स से लिए गए हैं। वामिका का V विराट और अकाय का A अनुष्का से मैच करता है। देखें तस्वीरें…

Akaay Ai photos
Virat Anushka Son Ai Photos
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें