12th Fail: सांवला दिखने के लिए घंटों धूप में बैठे रहते थे विक्रांत मैसी, शूट शुरू होने से पहले जल गई थी स्किन
12th Fail Vikrant Massey: 12वीं फेल के लिए विक्रांत मैसी ने खूब मेहनत की थी। धूप में अपनी स्किन जलाई थी और वजन भी कम किया था।
साल 2023 की सुपरहिट फिल्म '12वीं फेल' सुर्खियों में बनी हुई है। 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 70.05 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। हाल ही में विक्रांत मैसी ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए एक दिलचस्प घटना का खुलासा किया। विक्रांत ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने इस रोल के लिए क्या-क्या किया। इतना ही नहीं, विक्रांत ने विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन की तारीफ भी की।
तैयारी में लगे डेढ़ साल
विक्रांत ने 'जीक्यू इंडिया' को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने '12वीं फेल' के दौरान मेकअप का इस्तेमाल नहीं किया था। विक्रांत ने बताया कि उन्होंने तकरीबन डेढ़ साल तक '12वीं फेल' के लिए तैयारी की थी और शूटिंग शुरू करने से पहले तीन महीने तक वर्कशॉप्स अटेंड की थीं। विक्रांत ने इस बात का भी खुलासा किया की उन्होंने सांवला दिखने के लिए अपने आपको धूप में टैन किया था। हालांकि, टैनिंग करते वक्त उनकी स्किन जल गई और वह डर गए। उन्हें लगने लगा कि अब उन्हें कुछ हफ्तों के लिए शूटिंग को आगे बढ़ाना होगा।
क्या बोले फिल्म के डायरेक्टर?
विक्रांत ने शेयर किया कि जब उनकी स्किन जल गई थी तब वह भागते-दौड़ते विधु विनोद चोपड़ा के पास पहुंचे थे। उन्होंने उन्हें बताया कि टैनिंग के दौरान उनकी स्किन जल गई है। जहां विक्रांत घबराए हुए थे वहीं विधु विनोद चोपड़ा खुश हो गए थे। उन्होंने विक्रांत से कहा कि यह एक वरदान है और अब हमें मेकअप की जरूरत नहीं पड़ेगी। हम ऐसे ही शूट कर पाएंगे।