Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Vikrant Massey 12th Fail Broke Sunny Deol Gadar Record complete 25 Weeks in the Cinema

'12वीं फेल' ने तोड़ा ‘गदर’ का रिकॉर्ड, पिछले 23 सालों में कोई नहीं कर पाया ये कारनामा

12th Fail vs Gadar: विक्रांत मैसी की फिल्म ‘12वीं फेल’ ने सनी देओल और अमीशा पटेल की फिल्म ‘गदर’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 12 April 2024 05:38 PM
share Share
Follow Us on

विक्रांत मैसी की ‘12वीं फेल’ साल 2023 की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्म है। सिर्फ साल 2023 की ही नहीं, साल 2024 में भी इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। यही कारण है कि इस फिल्म ने सनी देओल की ‘गदर’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिलचस्प बात तो ये है कि पिछले 23 सालों में कोई भी ये कारनामा नहीं कर पाया है। चलिए आपको बताते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में।

विक्रांत मैसी ने साझा की तस्वीर

विक्रांत मैसी ने अपने इंस्टाग्राम पर 12वीं फेल का एक पोस्टर शेयर किया जिसमें वह और मेधा शंकर नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए विक्रांत मैसी ने लिखा, ‘25 हफ्ते, सिल्वर जुबली।’ इसका मतलब ये है कि फिल्म को रिलीज हुआ 25 हफ्ते हो गए हैं और अभी तक फिल्म सिनेमाघरों में लोगों का मनोरंजन कर रही है। एक्टर ने अपनी पोस्ट के जरिए ये भी बताया कि पिछले 23 सालों में कोई भी फिल्म यह मुकाम हासिल नहीं कर पाई है। बता दें, 23 साल पहले सनी देओल की ‘गदर’ ने ये रिकॉर्ड बनाया था।

बॉक्स ऑफिस पर हुई इतनी कमाई

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘12वीं फेल’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 56.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस से 69.64 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। याद दिला दें, इस फिल्म का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया है और इसकी कहानी आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा पर आधारित है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें