Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़vikas divyakirti calls animal fuhad aur badtameez film says you just earned money not social value

विकास दिव्यकीर्ति ने एनिमल को बताया बदतमीज और फूहड़ फिल्म बोले, क्या होगा अगर कोई अपनी गर्लफ्रेंड…

  • स्टूडेंट्स के फेवरिट विकास दिव्यकीर्ति को एनिमल फिल्म के कॉन्टेंट पर आपत्ति है। उनका कहना है कि ऐसी फिल्म नहीं बननी चाहिए। क्या होगा अगर कोई लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के प्यार का टेस्ट जूता चटवाकर लेने लगे।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 16 April 2024 12:35 PM
share Share
Follow Us on

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल के कॉन्टेंट को लेकर लोग 2 हिस्सों में बंटे हैं। कुछ लोगों को फिल्म काफी पसंद आई वहीं कई लोग इसकी बुराई कर चुके हैं। अब आईएएस कोच विकास दिव्यकीर्ति उर्फ विकास सर ने मूवी पर अपने विचार रखे हैं। उनका कहना है कि फिल्म वल्गर है। विकास सर का कहना है कि फिल्म में डायरेक्टर ने दिखाया है कि उनका हीरो जानवर की तरह हरकतें करता है। बस पैसे कमा लिए।

नहीं बनानी चाहिए ऐसी फिल्म

विकास दिव्यकीर्ति एजुकेटर और यूट्यूब मोटिवेटर हैं। वह समाज के कई मुद्दों पर अपने विचार रखते रहते हैं और युवाओं को सीख देते हैं। नीलेश मिश्रा के साथ इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म एनिमल पर बोला। विकास बोले, एनिमल जैसी फिल्म हमारे समाज को 10 साल पीछे ले जाती है। ऐसी फिल्म नहीं बनाई जानी चाहिए। आपने पैसे कमा लिए। आपने दिखाया कि आपका हीरो जानवर की तरह व्यवहार कर रहा है। कुछ सोशल वैल्यू होनी चाहिए या लोग सिर्फ फाइनैंशियल वैल्यू के लिए काम कर रहे हैं?

क्या होगा अगर किसी लड़के ने ऐसा किया...

रणबीर कपूर जिस सीन में जूता चाटने की बात करते हैं उसके बारे में विकास बोले, क्या होगा अगर यह फिल्म देखने के बाद कुछ लड़के जो कि उतने मच्योर नहीं हैं, अपनी गर्लफ्रेंड से शू लिक करने के लिए कहने लगे। हम इतनी फूहड़ और बदतमीज फिल्म बना रहे हैं तो यह बहुत दुख की बात है। लेकिन दुनिया में दोनों तरह की ताकतें हैं।

पॉप्युलर हैं विकास सर

विकास दिव्यकीर्ति स्टूडेंट्स के बीच काफी पॉप्युलर हैं। यूथ्स यूट्यूब पर भी उन्हें फॉलो करते हैं। विधु विनोद चोपड़ा की फील्म 12वीं फेल में उन्होंने खुद का ही रोल प्ले किया है। विक्रांत मेसी उनकी क्लास अटेंड करते हुए दिखाई दिए हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें