Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Vidya Balan reveals she got addicted to smoking after The Dirty Picture said i love its smell

विद्या बालन का चौंका देने वाला खुलासा, बोलीं- मुझे सिगरेट पीने में मजा आता है, मैं दिन में…

Vidya Balan Smoking: विद्या बालन ने बताया कि ‘द डर्टी पिक्चर’ के बाद वह दिन में 2 से 3 सिगरेट पी लेती थीं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 April 2024 09:15 PM
share Share
Follow Us on

‘दो और दो प्यार’ एक्ट्रेस विद्या बालन ने बड़ा ही हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। विद्या ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब उन्होंने ‘द डर्टी पिक्चर’ में सिल्क स्मिता का रोल निभाया था तब उन्हें सिगरेट पीने में झिझक महसूस होती थी। किंतु फिल्म के खत्म होते-होते उन्हें सिगरेट पीने की लत लग गई। इतना ही नहीं, विद्या ने ये भी कहा कि उन्हें सिगरेट की गंध बहुत पसंद है। पढ़िए और क्या-क्या बोल गईं विद्या।

क्यों हुई सिगरेट पीने में झिझक?

विद्या बालन ने समदीश के साथ UNFILTERED में कहा, “मैंने ‘द डर्टी पिक्चर’ की शूटिंग से पहले सिगरेट पी थी। मैं सिगरेट पीना जानती थी, लेकिन मैंने कभी पी नहीं थी…आप समझ रहे हैं मैं क्या कह रही हूं। लेकिन, कुछ कैरेक्टर्स ऐसे होते हैं जिसमें आप नकली एक्टिंग नहीं कर सकते इसलिए मैंने सिगरेट पी। पहले मुझे झिझक महसूस हो रही थी क्योंकि सिगरेट पीने वाली लड़कियों के बारे में लोगों ने एक धारणा बना ली है। अब लोग कम जज करते हैं, पहले बहुत करते थे। लेकिन, फिर ‘द डर्टी पिक्चर’ के बाद मुझे इसकी लत लग गई। मैं दिन में 2-3 सिगरेट पी जाती थी।”

क्या अब भी सिगरेट पीती हैं विद्या?

यह पूछे जाने पर कि क्या वह अब भी सिगरेट पीती हैं, विद्या ने कहा, “नहीं। मुझे नहीं लगता कि मुझे यह बात कैमरे पर कहनी चाहिए, लेकिन मुझे सिगरेट पीने में मजा आता है। यदि आपने मुझसे कहा होता कि सिगरेट से कोई नुकसान नहीं होता तो मैं सिगरेट पीने वाली बन जाती। मुझे सिगरेट के धुएं की गंध बहुत पसंद है। यहां तक कि अपने कॉलेज के दिनों में बस स्टॉप पर भी, मैं उन लोगों के बगल में बैठ जाया करती थी जो सिगरेट पीते थे।” 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें