Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Vidya Balan attended the funeral of Pankaj Udhas a man forcibly started taking selfie with her

पंकज उधास के अंतिम संस्कार में पहुंचीं विद्या बालन, जबरन सेल्फी लेने लगा शख्स; भड़के लोग

पंकज उधास के अंतिम संस्कार में शामिल होने विद्या बालन अपनी टीम की एक सदस्य के साथ पहुंचीं। इस बीच एक अनजान शख्स मना करने के बावजूद जबरन उनके साथ सेल्फी लेने लगा।

Shrilata लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Feb 2024 07:47 PM
share Share
Follow Us on
पंकज उधास के अंतिम संस्कार में पहुंचीं विद्या बालन, जबरन सेल्फी लेने लगा शख्स; भड़के लोग

गजल गायक पंकज उधास का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया गया। सोनू निगम, शंकर महादेवन, जाकिर हुसैन और अनूप जलोटा सहित अन्य सेलेब्रिटीज उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। एक्ट्रेस विद्या बालन भी पंकज उधास के अंतिम संस्कार में पहुंची थीं। उन्होंने सफेद रंग का कुर्ता पहना हुआ था। जब उन्होंने एंट्री की तभी एक शख्स उनके साथ फोटो खिंचाने लगा। विद्या की टीम की एक सदस्य ने शख्स को रोकने की कोशिश की लेकिन शख्स जबरन फोटो लेने लगा। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी दिखी।

बार-बार लेने लगा फोटो

दुख की इस घड़ी में भी शख्स की हरकत पर लोग भड़क गए। विद्या ने कोई रिएक्ट नहीं किया और वह चुपचाप चलती चली गईं। एक जगह जब वह खड़ी हो जाती हैं तो वह शख्स फिर से उनके साथ तस्वीरें लेने लगता है। एक्ट्रेस की टीम उसे मना करती है। इसके बावजूद उसे कोई फर्क नहीं पड़ता और फोन से तस्वीरें लेता रहता है। वीडियो को वूम्पला ने शेयर किया है।

लोगों का दिखा गुस्सा

कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, 'बेशर्म लोग हैं।' एक यूजर ने कहा, 'मतलब सीरियलसी?' एक ने कमेंट किया, 'पागल इंसान है ये।' एक यूजर कहते हैं, 'एक थप्पड़ खीचकर देना चाहिए।' एक ने लिखा, 'कोई सेंस नहीं है क्या? सेल्फी का टाइम है ये?' एक का कमेंट है, ‘यह बहुत ही शर्मनाक है। इतने सेंसेटिव मौके पर भी वह सेल्फी ले रहा है और हैरेस कर रहा है। उसे गिरफ्तार करना चाहिए।’

लंबे समय से थे बीमार

बता दें कि 26 फरवरी की सुबह को पंकज उधास का निधन हो गया। उनकी बेटी नायाब उधास ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी, 'बहुत ही दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि पद्मश्री पंकज उधास का लंबी बीमारी से 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया।'

अपकमिंग फिल्में

विद्या की पिछली फिल्म डायरेक्टर अनु मेनन की मर्डर मिस्ट्री 'नीयत' थी। उनकी आने वाली फिल्म 'भूल भुलैया 3' है। इसमें कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी हैं। इसके अलावा विद्या के पास रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'दो और दो प्यार' है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें