Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Video Farah Khan Karan Johar roast each other fashion sense again in front of manish malhotra

Video: फराह खान ने उड़ाया करण जौहर के फैशन सेंस का मजाक, बोलीं- मगनलाल ड्रेस वाले का मिस…

Farah Khan & Karan Johar Funny Video: करण जौहर और फराह खान ने एक-दूसरे का मजाक उड़ाया है। यहां देखिए दोनों का यह फनी वीडियो।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 13 March 2024 06:11 AM
share Share
Follow Us on

फराह खान और करण जौहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों एक-दूसरे का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं। करण, फराह को देखते साथ कहते हैं, "हे भगवान! कितने महीने हो गए? ये तुम्हारी मैटरनिटी वाली ड्रेस है न?" करण को मुंहतोड़ जवाब देते हुए फराह कहती हैं, "अच्छा! और इस मगनलाल ड्रेस वाले का मिस चमकोका ड्रेस जो आपने पहना है, उसके बारे में क्या?" करण कहते हैं, ''अरे! ये सेक्विन और शाइन और शिमर है। तुम्हें तो बस मेरे अच्छे लुक्स से जलन हो रही है।”

सेलिब्रिटी डिजाइनर ने शूट किया है वीडियो

वीडियो के अंत में फराह, करण पर तंज कस्ते हुए कहती हैं, “अच्छे लुक्स? भ्रम है, बेटा भ्रम।” बता दें, फराह और करण के इस वीडियो को सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने शूट किया है। फराह ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “#Karah रील जिसका दुनिया इंतजार कर रही थी! जरूरी नहीं है! का और फा का वीडियोग्राफर मनीष मल्होत्रा (एसआईसी)।”

क्या बोल रही है जनता?

लोगों को करण और फराह का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'हा, हा, हा! जब दो दोस्त मिलते हैं तब ऐसा ही होता है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'सिर्फ फराह ही करण से ऐसे बात कर सकती है। हा, हा, हा चमकोका ड्रेस।' तीसरे ने लिखा, 'आप दोनों मिलकर कॉफी विद करण होस्ट करो, बहुत मजा आएगा।' चौथे यूजर ने लिखा, 'आपने तो हमारा दिन बना दिया।' यहां देखिए वीडियो।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें