Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Vicky Kaushal Has Katrina Kaif Childhood Photo As His Mobile Wallpaper Photo Goes Viral On Social Media Animal Park

विकी कौशल के वॉलपेपर पर लगी है बेहद खास शख्स के बचपन की तस्वीर, क्या आपने पहचाना इन्हें?

  • विकी कौशल के मोबाइल वॉलपेपर की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। एक्टर के वॉलपेपर पर एक बच्ची की तस्वीर लगी हुई है। क्या आपने इस बच्ची को पहचाना?

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 March 2024 08:56 AM
share Share
Follow Us on

Vicky Kaushal Phone Wallpaper: बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल औरकटरीनाकैफ फिल्म इंडस्ट्री के पावर कपल में से एक हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। अकसर विकी और कटरीना की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। कपल को इवेंट में भी एक साथ स्पॉट किया जाता है। इस बात में कोई शक नहीं कि विकी अपनी पत्नी कटरीना को बेहद प्यार करते हैं। वो हर पल अपनी पत्नी की आपने करीब रखना चाहते हैं। इसी बीच अब विकी कौशल के मोबाइल वॉलपेपर की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। एक्टर के वॉलपेपर पर एक बच्ची की तस्वीर लगी हुई है। क्या आपने इस बच्ची को पहचाना?

विकी के वॉलपेपर पर लगी है पत्नी के बचपन की तस्वीर

विकी कौशल का मोबाइल वॉलपेपर इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है। एक्टर के वॉलपेपर पर किसी और की नहीं बल्कि उनकी पत्नी कटरीना कैफ के बचपन की तस्वीर लगी हुई है। कटरीना के बचपन की इस तस्वीर में उनकी मासूमियत देखते ही बन रही है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विकी कौशल ने अपने फोन का वॉलपेपर दिखाया है, जिसे देखकर हर किसी के मुंह से निकला कितना क्यूट हस्बैंड है यार ये। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कटरीना कैफ बचपन में कितनी क्यूट लगती थी। उन्होंने इस दौरान दो चोटी की हुई है। साथ ही उनके फैंस की स्माइल फैंस का दिल जीत रही है। ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस पर कमेंट कर यूजर्स विकी को परफेक्ट पति बता रहे हैं।

'एनिमल पार्क' में काम करने की चर्चा

विकी कौशल के वर्कफ्रंट की बात करें तो चर्चा हो रही है कि उन्हें संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' के सीक्वल यानी 'एनिमल पार्क' में मेन विलन के रोल के लिए अप्रोच किया जा रहा है। अगर ऐसा हुआ तो विकी 'एनिमल पार्क' में एक्टर बॉबी देओल को रिप्लेस करेंगे। वहीं, फैंस एक बार फिर से विकी और रणबीर कपूर को पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इससे पहले विकी और रणबीर 'संजू' में एक साथ नजर आ चुके हैं। इस फिल्म में विकी ने रणबीर के बेस्ट फ्रेंड की भूमिका निभाई थी। वहीं, विकी ने रणबीर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'लव एंड वॉर' के लिए भी हाथ मिलाया है। इस फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें