Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Urvashi Rautela Brutally Trolled For Flaunting Diamond Watch Showing Concern Saif Ali Khan attack

सैफ पर हुआ सावल तो उर्वशी ने फ्लॉन्ट की डायमंड की घड़ी, भड़के लोग; इसका दिमाग...

  • बलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो की वजह से उर्वशी की जमकर ट्रोलिंग हो रही है। दरअसल, इस वीडियो में उर्वशी सैफ के बारे में बात करते हुए अपनी डायमंड की घड़ी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 11:44 AM
share Share
Follow Us on

गुरुवार को बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले की खबर ने सभी को हैरान और परेशान कर दिया। बॉलीवुड के तमाम सितारे उनसे मिलने पहुंचे और उनके जल्द ठीक होने की कामना की। इस बीच एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू हो गई। दरअसल, उर्वशी भी एक इंटरव्यू में सैफ अली पर हुए हमले को लेकर बात कर रही थीं। इस दौरान वो अपनी डायमंड घड़ी को फ्लॉन्ट करने लगीं। इतने गंभीर मुद्दे पर अपनी घड़ी फ्लॉन्ट करने पर उर्वशी की जमकर ट्रोलिंग हो रही है।

क्यों ट्रोल हो रहीं उर्वशी रौतेला?

ANI से खास बातचीत में उर्वशी से सैफ अली खान पर हुए हमले के बारे में सवाल हुआ। इस बारे में बात करते हुए उर्वशी ने कहा, “ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। अब डाकू महाराज ने बॉक्स ऑफिस पर 105 करोड़ पार कर लिए हैं और मेरी मां ने मुझे ये डायमंड जड़ी हुई रोलेक्स गिफ्ट की है। वहीं, मेरे पिता ने मुझे ये मिनी वॉच (उंगली की तरफ इशारा करते हुए) गिफ्ट की है, लेकिन हम इसे खुले में कॉन्फिडेंस से नहीं बाहर नहीं पहन सकते। असुरक्षित महसूस होने लगता है कि कोई हमें अटैक कर सकता है। जो भी हुआ वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।" यहां क्लिक कर देखें उर्वशी रौतेला की वीडियो…

क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?

उर्वशी के इसी वीडियो पर उनकी जमकर ट्रोलिंग हो रही है। एक यूजर ने लिखा कि भाई इसका दिमाग म्यूजियम में रखो। एक दूसरे यूजर ने लिखा- इसके साथ कुछ तो दिक्कत है। वहीं, एक तीसरे यूजर ने लिखा- एक आदमी मरते-मरते बचा है और ये बोल रही हैं इनकी ज्वेलरी देखो। एक ने लिखा इस मूर्खता के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। 

बता दें, उर्वशी रौतेला की फिल्म डाकू महाराज 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण लीड रोल में हैं. फिल्म में बॉबी देओल भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। 

 

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें