Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Udit Narayan On Performing At Anant Ambani Radhika Pre Wedding Function Says Itne Ameer Log The To Maahol Acha Tha

अंबानी परिवार के फंक्शन पर उदित नारायण ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस, बताया कैसा था अनंत का बिहेवियर

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल हुए उदित नारायण ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। उन्होंने बताया कि वहां का माहौल कैसा था और उन्होंने किन-किन गानों पर परफॉर्म किया।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 March 2024 12:09 PM
share Share
Follow Us on

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन काफी सुर्खियों में हैं। फंक्शन्स में ना सिर्फ भारत बल्कि विदेश के भी कई बड़े लोग शामिल थे। इस दौरान कई सिंगर्स और एक्टर्स ने परफॉर्म किया। बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर उदित नारायण भी इसमें शामिल हुए थे। अब उदित नारायण जिन्होंने वहां परफॉर्म किया, उन्होंने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि वहां अनंत ने उनके साथ कैसे बिहेव किया था।

पहली बार मिला मौका

वह बोले, 'देश के सबसे बड़े, अमीर इंसान मुकेश अंबानी जी के बेटे की प्री वेडिंग है। मैंने रविवार को परफॉर्म किया। 20 मिनट की परफॉर्मेंस थी। प्रीतम चक्रवर्ती जी ने कॉर्डिनेट किया हम म्यूजिशन के साथ। मुझे भी पहली बार मौका मिला।'

अनंत अंबानी करते हैं प्यार

उदित ने आगे कहा, 'मैंने 5 गाने गाए पहला नशा, मैं यहां हूं, उड़ जा काले कावां, चांद छुपा बादल में और जादू तेरी नजर। 2-3 लाइन थी बस।' उदित ने अपना एक्सपीरियंस शेयर कर बताया, 'शनिवार को मेरी चार्टर फ्लाइट थी तो मैं रात को सोया नहीं। जामनागर पहुंचने के बाद मैंने छोटी रिहर्सल की। 2-3 दिन के फंक्शन में सभी ने काफी मजे किए। इतने बड़े लोग थे तो माहौल तो अच्छा होगा ही। मुझे भी मौका मिला है। अनंत अंबानी जी बहुत प्यार करते हैं हमसे। मैंने सुना है।'

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक नीता और मुकेश अंबानी द्वारा आयोजित प्री-वेडिंग उत्सव में अकेले खानपान में लगभग 1260 करोड़ लगे हैं जो भारत के टॉप 5 स्टार होटल ग्रुप्स में से एक को दिया गया था।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें