Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Udit Narayan Court Case First Wife in Bihar and Second Wife with son aditya narayam in Mumbai

उदित नारायण ने पहली पत्नी को बिहार में रखा और मुंबई में रचाई दूसरी शादी, बात खुलने पर मच गया था बवाल; कोर्ट…

  • Udit Narayan Wife: आज हम आपको प्लेबैक सिंगर उदित नारायण के सबसे बड़े विवाद के बारे में बताने जा रहे हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 2 May 2024 11:44 AM
share Share
Follow Us on

किस्सा: आपको पता है फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन सिंगर उदित नारायण ने दो शादियां की हैं? जी हां! उदित नारायण ने पहली पत्नी रंजना झा के होते हुए मुंबई में दीपा गहतराज से दूसरी शादी कर ली थी। जब पहली पत्नी को ये बात पता चली तब बवाल मच गया था। सिंगर की निजी जिंदगी के सारे राज पब्लिक के सामने आ गए थे। इतना ही नहीं, मामला कोर्ट तक जा पहुंचता था। आइए आपको उदित नारायण की जिंदगी से जुड़े इस अहम किस्से के बारे में बताते हैं।

सफलता हासिल करते ही कर ली दूसरी शादी

बिहार के छोटे से गांव बैसी में जन्मे उदित नारायण संगीत की दुनिया में कदम रखने के लिए मुंबई आ गए थे। शुरुआत में उन्होंने कई सालों तक मायानगरी में धक्के खाए, मगर उनकी आवाज की खनक ने उन्हें सफल बना दिया। सफलता हासिल करने के बाद उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक और जानकारी दिए बिना दीपा गहतराज से शादी कर ली।

पत्नी को पहचानने से किया था इनकार

पहली पत्नी बिहार में रहती थी और इस इंतजार में बैठी हुई थी कि उदित नारायण मुंबई में अपने पैर जमाने के बाद उन्हें ले जाएंगे। हालांकि, एक दिन रंजना को उदित नारायण की दूसरी शादी के बारे में पता चल गया। वह उदित नारायण के पास गईं। कहा जाता है कि उदित ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया था, लेकि, जब मामला बढ़ता चला गया तब उदित नारायण ने उन्हें अपनी पहली पत्नी का दर्जा भी दिया और उनके भरण-पोषण के लिए सहमती भी दी। 

देते थे धमकी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रंजना ने उदित पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उन्हें धमकी दी थी कि अगर वह उनकी शादी की बात सार्वजनिक करेंगी तो वह आत्महत्या कर लेंगे। हालांकि, वह चुप नहीं रहीं। उन्होंने अपने हक के लिए आवाज उठाई।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें