Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़twinkle khanna wants her kids to elope after seeing ambani wedding taam jhaan says we worry for girls

ट्विंकल खन्ना बेटी के ट्यूशन सर आने पर खुला रखती हैं उसके कमरे का दरवाजा? बोलीं- छोटी बच्चियां…

  • ट्विंकल खन्ना ने हल्के-फुल्के अंदाज में समाज और जिंदगी की सच्चाई अपने घर का उदाहरण देकर बताई है। अंबानी परिवार में प्री-वेडिंग फंक्शन देखकर उन्हें अपने बच्चों की शादी का खयाल आ गया।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 March 2024 10:29 AM
share Share
Follow Us on

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्रीवेडिंग फंक्शन देखने के बाद ट्विकंल खन्ना को अपने बच्चों की शादी की चिंता सता रही है। उन्होंने एक मीडिया हाउस के कॉलम में बहन रिंकी खन्ना के साथ अपनी बातचीत के बारे में लिखा है। ट्विंकल ने अपने पति अक्षय के जल्दी सोने की आदत का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि बेहतर होगा कि उनके बच्चे भागकर शादी कर लें।

बदल जाएगा बेटी का सरनेम या...

ट्विंकल खन्ना का पेन नेम मिसेज फनी बोन है। अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए वह अक्सर चर्चा में रहती हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया में उन्होंने एक कॉलम लिखा है जिसमें रिंकी खन्ना से मजेदार बातचीत और अंबानी फैमिली की शादी का जिक्र है। ट्विंकल ने लिखा है, हम दोनों के बेटियां हैं और हैरान होती हूं कि जब उनकी शादी हो जाएगी तो वे अपने पुराने लास्ट नेम बदलेंगी, नया जोड़ेंगी या जो है उसी पर डटी रहेंगी।

बेटियों के लिए हमेशा परेशान रहते हैं

कितनी अजीब बात है कि लड़कों की बारी आती है तो ये सारे सवाल नहीं आते। वैसे ही जैसे हम बेटियों के लिए हमेशा कितने परेशान रहते हैं पर लड़कों के लिए नहीं। जब ट्यूशन सर आते हैं तो कमरे का दरवाजा खुला रखते हैं, यह ध्यान रखते हैं कि बस में महिला संरक्षिका हो। यह भी ध्यान रखते हैं कि छोटी बच्चियां दूर-दराज के रिश्तेदारों के साथ अकेली न हों। इसके साथ इस बात का भी बैलेंस बनाने की कोशिश करते हैं कि उन्हें सिखा सकें कि वे दुनिया से ना डरें।

नीता भाभी जैसा नहीं नाच सकती

ट्विंकल आगे लिखती हैं, मेरी बहन मेरा ध्यान हटाकर बोलती है, तुम लास्ट नेम की बात कर रही हो, पर उस सारे तामझाम का क्या जो हमें करने पड़ेंगे। अंबानी इवेंट के बाद बार पैमाना तो बहुत ऊंचा सेट हो गया है। मैं जवाब देती हूं, मैं तो नीता भाभी जैसा डांस नहीं कर सकती। पिछली बार पेंडेमिक के वक्त तम्मा-तम्मा लोगे पर ट्राई किया था, मुझे लगता है कि भगवान भी मेरा बिना लय का डांस नहीं देखना चाहते। मैं तुरंत गिर गई थी और पैर में फ्रैक्चर हो गया था।

बच्चे भाग जाएं तो अच्छा

मेरे पति रात में 10 बजे का बाद मुश्किल से ही जाग पाते हैं। 20 से ज्यादा लोग आ जाएं तो हम दोनों डिनर पार्टी होस्ट करने में घबराने लगते हैं। अगर मेरे बच्चे सच में मुझे खुश देखना चाहते हैं ते बेहतर है कि भागकर शादी कर लें।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें